कई विवादों के बाद कड़ी सुरक्षा के में संपन्न हुआ राशन डीलर का चुनाव पुष्पा देवी चुनी गई राशन डीलर

ग्लोबल टाइम्स 7 न्यूज़ नेटवर्क जिला इटावा ब्यूरो चीफ बृजेश पोरवाल
भरथना के जैतूपुर में 30 वर्षो बाद हुआ राशन डीलर का चुनाव, जहां कई बाधाएं आने के बाद कड़ी सुरक्षा में चुनाव को शाम 04.30 बजे संपन्न कराया गया ।
चुनाव की सुरूआत होने से पहले जवाहरलाल ने आरोप लगाते हुए कहां इस चुनाव में हमें गड़बड़ी इस लिए लग रही है क्योंकि 3 गांव नगला रामलाल, खोजीपुरा , जैतूपुरा में केवल वोट 231 है एडीओ साहब 800 वोट डलवा रहे है ऐसे कैसे हो सकता है ।
वही एक महिला ने बताया मामला अच्छा चल रहा था लेकिन 30- 40 लड़की 15,16,17 वर्ष की आई है आखिर क्यों आई।

जब इस मामले को लेकर ADO इंद्रपाल सिंह भदौरिया
से बात की गई तो उन्होंने बताया आज यहां उचित दर विक्रेता का चुनाव होना है , जिसमें ग्राम पंचायत का कोई भी नागरिक आवेदन कर सकता है , प्रथम वरीयता स्वम साहयता समूह को है । जब ग्रामीणो के आरोप को लेकर प्रश्न किया गया तो उन्होंने का ये आरोप गलत है इस तरह का कोई कार्य नहीं किया जा रहा । आरक्षण को लेकर उन्होंने कहा उपजिलाधिकारी का आदेश 03/07/2022 का है उसमें पिछड़ी जाति महिला आवेदन कर सकती हैं ।
ग्रामीणों के हंगामे की सूचना पर मौके पर पहुंचे भरथना थाना प्रभारी भूपेंद्र सिंह राठी ने कड़ी सुरक्षा में चुनाव प्रक्रिया शुरू कराई । शाम 04.30 बजे ADO इंद्रपाल सिंह भदौरिया ने परिमाण की घोषणा कि उन्होंने कहां सुधा देवी राजेश कुमार , पुष्पा देवी जगरूप, गीता देवी संतोष सिंह, ये स्वयं सहायता समूह भोले बाबा से है । तीनों लोगो की लाइन लगाई गई , इसमें पुष्पा देवी को 162 लोगो ने समर्थन किया है , सुधा देवी को 29 लोगों ने समर्थन किया है, गीता को 11 लोगों ने समर्थन किया है, अब इस निष्कर्ष पर पहुंचे है पुष्पा देवी पत्नी जगरूप को सर्वसम्मत से राशन डीलर के चयन पर चयन किया जाता है ।
घोषणा होते है गीता ने गुस्से में आकर अपने कुछ कागजों को ADO इंद्रपाल सिंह भदौरिया के आमने फाड़कर फेंक दिया और हंगामा करना शुरु कर दिया इस बीच महिला पुलिस ने पहुंचकर मामले को शांत कराया।