उत्तर प्रदेशलखनऊ

रेलवे लाइन पर मौत से भी आम जन मानस अनभिज्ञ है इसके बावजूद इस खतरे से सचेत नहीं हो रहा है, रेलवे प्रशासन !

रेलवे लाइन पर बच्चो के साथ कोई बड़ा घटना हो जाए तो इसका जिम्मेदार कौन?

ग्लोबलटाइम्स -7 डिजिटल न्यूज नेटवर्क लल्लन बागी बलिया GT0034

रसड़ा (बलिया)। रेलवे लाइन पर कही न कही आये दिन घटना होती रहती है रेलवे पर मौत से भी आम जन मानस सचेत नहीं हो रहा है। गढ़िया गांव के सामने रेलवे लाइन से बे रोक टोक बच्चो सहित आम लोगो का धडल्ले से आवागम होता रहता है। यही नहीं लाइन पार स्थित मंदिरों पर महिलाओ सहित श्रद्धालु पूजा करने लाइन पार करके जाते है। लोगो के देखा देखी अब प्राथमिक विद्यालय के बच्चे भी लाइन पार करके स्कूल बेरोक टोक आते जाते है। आखिर सवाल उठता है की बच्चो के साथ अगर कोई बड़ा हादसा हो जाए तो इसका जिम्मेदार कौन होगा परिजन विद्यालय परिवार या आमजन मानस। विदित हो की जहा से लोगो के साथ साथ बच्चो का आवागमन होता है जहां से वर्ष में दो तीन लोगो की ट्रेन से कटने की मौत हो गई है। छात्रों के रेलवे लाइन पार कर जाने पर नही परिजन नही विद्यालय परिवार ही ध्यान नहीं दे रहा है। छात्रों का आवागमन पर रोक नही लगा। तो छात्रों के साथ बड़ा हादसा घट सकती है।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button