उत्तर प्रदेश

कानपुर देहात में ब्लॉक अमरौधा के अंतर्गत ग्राम खिरियनपुरवा में P D A जनपंचायत की संविधान बचाओ उपजिलाधयक्ष इंजीनियर राम अवतार यादव के नेतृत्व में की गई

ग्लोबल टाइम्स 7,0014 डिजिटल न्यूज नेटवर्क संवाददाता शिवशंकर मलासा भोगनीपुर कानपुर देहात

विधान सभा भोगनीपुर कानपुर देहात के अंतर्गत ब्लाक अमरौधा के
ग्राम खिरियनपुरवा में जिलाअध्यक्ष की अध्यक्षता में मूल निवासियों को सरकार से प्रताड़ित महिला पुरुष बुजुर्ग व वंचित वर्ग के लोगों व संविधान बचाव एवं मौलिक अधिकारों को बचाए रखने का आवाहन किया गया। बैठक में उपस्थित पूर्व अध्यक्ष व प्रदेश सचिव लाखन सिंह जिला अध्यक्ष अरुण कुमार बबलू राजा विधान सभा अध्यक्ष राघव अग्निहोत्री जिला उपाध्यक्ष इंजीनियर रामावतार यादव जिला सचिव वीर सिंह गुढ़ा प्रधान जिला पंचायत सदस्य राम नारायण कठेरिया , प्रमोद यादव समाज सेवी अमिलिया सराय, जगत सिंह उपाध्यक्ष लोहियावाहिनी, सचिन यादव मोहम्मदपुर , साहबलाल मास्टरसाहब पूर्वप्रधान साभापुर ब्लॉक अध्यक्ष महावीर, धीरज , महावीर बाबाजी पूर्व जिला पंचायत सदस्य जगरूप संखवार एवं गांव के सैकड़ो महिला व पुरुष उपस्थित रहे कार्यक्रम के आयोजक मुन्ना भैया एवं दलित समाज के दर्जनों युवाओं ने कार्यक्रम को आयोजित किया।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button