उत्तर प्रदेशलखनऊ

अवैध असलहा सहित दो शातिर अपराधी हुए गिरफ्तार

मुखविर की सूचना पर पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही

ग्लोबल टाइम्स- 7 न्यूज़ नेटवर्क 0006
राकेश कुमार मिश्र
संवाददाता तहसील मैंथा
22 नवम्बर 2023
# शिवली
कानपुर देहात, उच्च अधिकारियों के निर्देशन में अपराध नियंत्रण हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत कयी अपराधों में शामिल रहे दो अपराधी शिवली पुलिस के हांथ चढ़ गये जिनके पास से एक अवैध असलाह और दो जिंदा कारतूस वरामद हुए हैं | प्राप्त जानकारी के अनुसार बाघपुर चौकी प्रभारी विकल्प चतुर्वेदी अपने हमराह हेड कास्टेबल संतोष कुमार,हेड कांस्टेबल रमाशंकर तथा कांस्टेबल धीरेन्द्र के साथ रात्रि गश्त पर थे तभी मुखविर द्वारा दी गई सूचना के अनुसार गाँव शेखूपुर मोड़ के पास पहुंच कर दो लोगों को घेरकर पकड़ लिया दोनों लोगों की तलाशी लेने पर गाँव रैतेपुर थाना सचेंडी कानपुर नगर निवासी सुरेश पुत्र स्व० चन्द्रपाल के पास से ₹ 700 तथा इसी गाँव के ही निवासी सुनील पुत्र गुलाबसिंह नुनियां के पास से ₹ 1300 नकद तथा एक 315 वोर का अवैध तमंचा एवं दो जिंदा कारतूस भी बरामद किया गया | कोतवाली प्रभारी शिवनारायण सिंह ने बताया कि पकड़े गए दोनों अभियुक्तों ने पूर्व में किए गए अपराधों की जानकारी दी है जिसमें बैरी तिराहे पर स्थित ज्वैलर्स के यहाँ हुई चोरी में भी शामिल होना स्वीकार किया है, दोनों अपराधियों के खिलाफ अपराध के अनुसार विधिक कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया गया है |

Global Times 7

Related Articles

Back to top button