स्टेशन पर अनिश्चितकालीन धरना किया शुरू:मथुरा-दिल्ली ईएमयू शटल ट्रेन को डीग से चलाने की मांग

गोपाल चतुर्वेदी
ग्लोबल टाईम्स 7 न्यूज
मथुरा
मथुरा-दिल्ली ईएमयू शटल ट्रेन को को डीग से चलाने की मांग को लेकर लोग रेलवे स्टेशन पर सुबह 8 बजे अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए है। भाजयुमो के पूर्व जिला उपाध्यक्ष गिरीश शर्मा कई बार अपनी मांग को लेकर उत्तर मध्य रेलवे विभाग के डीआरएम आगरा को ज्ञापन दिए हैं, लेकिन अब तक कोई सुनवाई नहीं हुई है। इसलिए मजबूर होकर हमें शांतिपूर्ण तरीके से अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया है।
लोगों ने बताया कि मथुरा-दिल्ली ईएमयू शटल ट्रेन शाम को मथुरा स्टे करती है, जिसे अगर डीग से चलाया जाए तो यहां के लोगों को सुविधा मिलेगी। उन्होंने बताया कि डीग में विश्व प्रसिद्ध जल महल होने के साथ अनेक धार्मिक और पर्यटन स्थल है, जिसे देखने देसी विदेशी लोग आते हैं। साथ ही गिर्राज जी की सप्तकोशीय परिक्रमा भी पड़ती है जहां लाखों लोग परिक्रमा लगाने आते हैं। अगर इस ट्रेन को डीग से चलाया जाए तो डीग के साथ नगर कामा के व्यापारियों को दिल्ली आने जाने में काफी सुविधा होगी। जो अभी तक बस या निजी साधनों से यात्रा करते हैं। धरने में पूरन बंसल, सुरेश चंद जैन, गोपाल पंडित, माधव शरण दास, प्रमोद शर्मा, जितेंद्र ,बंटी, मोहित,दीपक शर्मा, हीरालाल प्रजापत, देवी राम, मनोज, पुष्कर आदि बैठे है।
11 सूत्रीय मांग पत्र : जिला व्यापार महासंघ ने 11 सूत्रीय और व्यापार महासंघ ने 14 सूत्रीय मांगों को लेकर मुख्यमंत्री को दिया ज्ञापन