उत्तर प्रदेश
सांप के काटने से किशोर की बिगड़ी हालत, भर्ती

जीटी-7, डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क कानपुर मंडलब्यूरो रिपोर्ट रामप्रकाश शर्मा।
16 मार्च 2024
#औरैया।
कोतवाली अजीतमल क्षेत्र के कस्बा मुरादगंज निवासी एक किशोर शनिवार की दोपहर खेतों की ओर से अपने घर लौट रहा था, तभी रास्ते में उसे सांप ने डस लिया, जिससे उसकी हालत बिगड़ गई। जानकारी होने पर परिजनों ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया।
कस्बा मुरादगंज निवासी गुलफान अली 16 वर्ष पुत्र इरफान अली शनिवार की दोपहर करीब 2:00 बजे खेतों से अपने घर आ रहा था, तभी रास्ते में उसे सांप ने डस लिया, जिससे उसकी हालत बिगड़ गई। जानकारी होने पर परिजनों ने उसे तुरंत 50 शैया युक्त जिला संयुक्त चिकित्सालय ले आए, जहां पर चिकित्सकों ने उपचार शुरू कर दिया। चिकित्सकों के अनुसार बालक किसी भी खतरे से दूर बताया जा रहा है। समाचार लिखे जाने तक बालक का इलाज अस्पताल में चल रहा था।