उत्तर प्रदेशलखनऊ
हर्षिता द्विवेदी का वायुसेना में चयन हर्ष का माहौल !

ग्लोबल टाइम 7
न्यूज़ नेटवर्क
उन्नाव
फुन्नी त्रिपाठी
उन्नाव विकासखंड बीघापुर थाना बारा सगवर क्षेत्र के हलबल खेड़ा गांव निवासी हर्षिता द्विवेदी का चयन वायुसेना में टेक्निकल ग्रुप में हुआ है। इससे परिवार में खुशी का महौल है।बीते दिनों जारी हुए सीडीएस के परिणाम में बीएससी प्रथम वर्ष की छात्रा हर्षिता का चयन वायुसेना मेंअग्निवीर बैच मे तकनीकी ग्रुप में हुआ है। अपने पहले ही प्रयास में उन्होंने यह सफलता हासिल की है। हर्षिता ने बताया कि उनको बचपन से सेना में जाकर देश सेवा करने का जुनून था। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय शिक्षक पिता सूर्य प्रकाश तिवारी और मां प्रिया द्विवेदी को दिया है। राजेंद्र तिवारी, विनय शुक्ल आदि ने बधाई दी।