उत्तर प्रदेशलखनऊस्वास्थ्य

कैसे हो इलाज जब स्वास्थय सेन्टरो मे लटके हो ताले !

ग़ामीण क्षेत्र को इलाज के लिए जाना पडता है सीएचसी व पीएचसी

अधिकारियों का नही है इस और ध्यान

सीएसओ व्हाट्सएप ग्रुप में डालते हैं पुरानी फोटो करते हैं गुमराह

ग्लोबल टाइम्स-7
डिजिटल
न्यूज नेटवर्क
अनूप गौङ
जिला प़शासनिक संवाददाता
कानपुर देहात

उतर प़देश सरकार ने स्वास्थय सुविधाओं को बेहतर बनाने व ग़ामीण क्षेत्र में लोगों को घर गॉव के पास स्वास्थय उपचार की सुविधा के लिए जनपद कानपुर देहात मे हेल्थ एंड वेलनेस सेन्टरो को बनाया गया है लेकिन इस योजना का लाभ लोगों को नही मिल पा रहा है
वही जब स्वास्थय सेन्टरो पर जा कर जानकारी की तो सुबह 11बजे तक सेन्टरो पर ताले लटकते नजर आये
योगी सरकार की मंशा के अनुसार स्वास्थय विभाग भले ही लोगों को बेहतर स्वास्थय वयवस्था सुविधा देने का दावा करे लेकिन जमीनी हकीकत कुछ अलग है ग़ामीण क्षेत्र पर बेहतर स्वास्थय सुविधा के लिए जिले में पूरे तामझाम के साथ 98वें हेल्थ एंड वेलनेस सेन्टर खोले गए
इसमें 109 सीएचओ की तैनाती की जा चुकी है वही मरीजों का उपचार करने के लिए ई-संजीवनी पोटंल के माध्यम से उनकों टेलीमेडसीनकी सुविधा की वयवस्था की है
इन सब वयवस्था के बाद भी सीएच ओ की मनमानी से स्वास्थय विभाग की मंशा पर पानी का फेर कर मरीजों की परेशानी बढा रहे हैं मलासा ब्लाक के हॉसेमउ,मगंलपुर डेरापुर का फतेपुर ,सरवन खेडा के जिठरौली गाँव के सेन्टरो पर दोपहर 11बजे तक ताले लटकते नजर आये
इन हेल्थएंड वेल्नेस सेन्टरो पर

Global Times 7

Related Articles

Back to top button