न्यायिक आदेश पर लूट का मुकदमा हुआ दर्ज

छै नामजद तथा चार अज्ञात को बनाया गया आरोपी
ग्लोबल टाइम्स- 7 न्यूज़ नेटवर्क 0006
राकेश कुमार मिश्र
संवाददाता तहसील मैंथा
18 जून 2023
# शिवली
कानपुर देहात, कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत गहिरा गांव में विगत 17 मार्च को कुछ लोगों द्वारा जेसीबी से दीवाल गिरा कर प्लाट पर रखें सामान को जबरन लूट लिया गया था जिसकी शिकायत शिवली कोतवाली में करने के बाद भी अभियोग पंजीकृत ना होने के कारण पीड़िता को न्यायालय का सहारा लेना पड़ा जहां से आदेश होने के बाद शिवली कोतवाली में आरोपितों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया गया है |
गांव गहिरा थाना शिवली कानपुर देहात निवासी सुशीला पत्नी कैलाश के घर के दीवार को कुछ लोगों द्वारा विगत 17 जून 2023 को जेसीबी द्वारा गिरा दिया गया था जिसका विरोध करने पर जिला पंचायत सदस्य तिलौंची नाही जूनिया थाना गजनेर निवासी श्याम सिंह चौहान, गाँव सैंथा निवासी संतोष सिंह, गाँव गहिरा निवासी नन्हू,गांव रायपुर निवासी रामखिलावन ,गांव रायपुर निवासी पातीराम, गांव पांडे नवादा थाना रूरा निवासी श्यामलाल तथा तीन- चार अज्ञात लोगों ने मिलकर सुशीला के साथ गाली गलौज व मारपीट की तथा प्लाट में रखा हुआ सामान सीमेंट, सरिया ,बांस, बल्ली आदि लूट कर ले गए थे, जिसकी शिकायत शिवली कोतवाली में की गई किंतु आरोपियों के प्रभाव के आगे कोई कार्यवाही न होने पर पुलिस अधीक्षक कानपुर देहात को रजिस्टर्ड पत्र द्वारा उचित कार्यवाही करने हेतु सूचित किया गया था, इसके बाद भी कार्यवाही न होने पर पीड़िता सुशीला द्वारा न्यायालय में आरोपियों के खिलाफ वाद दायर किया गया जहां से आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया गया है, जिसके अनुपालन में शिवली कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है| कोतवाली प्रभारी जनार्दन प्रताप सिंह ने बताया की न्यायालय के आदेश पर मुकदमा दर्ज किया गया है ,अग्रिम कार्यवाही करने हेतु घटना की छानबीन कराई जा रही है |