भेवान गांव में बननी शुरू हुई नंदी गौशाला,मिलेगी ग्रामीणों राहत!

ग्लोबल टाइम्स 7 न्यूज नेटवर्क मैथा तहसील !
भेवान गांव में बन रही नंदी शाला का निर्माण होता देख किसानों ने राहत की सांस ली है। अब किसानों को रात में जाग कर अपने खेतों में खड़ी फसलों की रखवाली करने से निजात मिल सकेगी।
अन्ना मवेशियों से क्षेत्र के किसान त्रस्त है। चाहे खेतों में लगाई गई धान की फसल हो या फिर बोई गई गेहूं की फसल। अन्नाम मवेसी घूम कर फसलों का नुकसान करते हैं ।दिन में मवेशी गांव के आसपास डेरा जमाए रहते हैं लेकिन रात में यह अपना पेट भरने के लिए खेतों की ओर चले जाते हैं। जहां जिस खेत में अन्ना मवेशियों का झुंड पहुंच जाता है उस खेत की फसल पूरी तरह से मवेशियों व्दारा उजाड़ दी जाती है ।मैथा ब्लॉक की बीडियो महिमा विद्यार्थी ने बताया कि भेवान गांव में 31 लाख रुपए की लागत से नंदी शाला बनवाई जा रही है ।ग्राम विकास अधिकारी प्रमिला अग्निहोत्री तथा ग्राम प्रधान रामू राजपूत को अति शीघ्र नंदी शाला का निर्माण पूरा कराए जाने का निर्देश दिया गया है ।ग्राम विकास अधिकारी प्रमिला अग्निहोत्री ने बताया कि नंदी शाला में दो कमरे तथा मवेशियों को रखने के लिए टीन सेट डलवाया जाएगा।