सिविल अस्पताल कन्नौद में डॉक्टर्स ने किया काम बंद आंदोलन

GT-70020
ग्लोबल टाइम्स -7 डिजीटल न्यूज नेटवर्क
राजेंद्र श्रीवास
देवास म.प्र.
डॉक्टर्स की हड़ताल से मरीज़ हुए परेशान
कन्नौद/ सिविल अस्पताल कन्नोद में शासकीय / स्वसाशी चिकित्सक महासंघ के आह्वान पर विकासखंड कन्नोद के सभी डॉक्टर्स ने काम बंद कर आंदोलन किया ।डॉक्टर्स के इस काम बंद आंदोलन के कारण अस्पताल में आने वाले मरीज़ो को ख़ासी परेशानी का सामना करना पड़ा ।सिविल अस्पताल कन्नोद कैंपस में विकासखंड कन्नोद के सभी डॉक्टर्स इकठ्ठे हुए और जमकर नारे बाज़ी की ।आज से चालू हुई चिकित्सकों की इस बेमियादी हड़ताल में नियमित , संविदा एवं बंधपत्र चिकित्सक शामिल रहे ।आज दिनभर कन्नौद अस्पताल की ओपीडी में आये मरीज़ो को डॉक्टर्स नहीं होने से बग़ैर इलाज के ही लौटना पड़ा ।शासन चिकित्सकों को मांगो को नहीं मानती है तो ये चिकित्सकों का प्रदेशव्यापी काम बंद आंदोलन लंबा चल सकता है जिससे शासन की इस हठधर्मिता का ख़ामियाज़ा आम लोगो को भुगतना पड़ सकता है ।शासन को चिकित्सकों की दो मुख्य माँगो जिसमें डीएसीपी ( डाइनैमिक एस्योर्ड करियर प्रोग्रेसन) समय समय पर मिलने वाली पदोन्नति एवं स्वास्थ्य संस्थाओं में प्रशासनिक अधिकारियों के हस्तक्षेप नहीं करने संबंधी माँगो पर सहानुभूतिपूर्वक निर्णय लेना चाहिए ।