उत्तर प्रदेशलखनऊ

अजय कुमार श्रीवास्तव ने ग्रहण किया प्रधान मुख्य कार्मिक अधिकारी(पीसीपीओ)

ग्लोबल टाइम्स 7
न्यूज़ नेटवर्क टीम
रिजवान खान

उत्तर मध्य रेलवे का कार्यभार
1990 बैच के भारतीय रेल कार्मिक सेवा(आईआरपीएस) अधिकारी अजय कुमार श्रीवास्तव ने प्रधान मुख्य कार्मिक अधिकारी(पीसीपीओ), उत्तर मध्य रेलवे का कार्यभार ग्रहण किया। इससे पहले वह प्रधान मुख्य कार्मिक अधिकारी/आरडीएसओ, लखनऊ के रूप में कार्यरत थे। अजय कुमार श्रीवास्तव भारतीय रेलवे के कुशल एवं तेजतर्रार अधिकारियों में से एक हैं, जिनको रेलवे और प्रशासन का व्यापक अनुभव है .

और उन्होने प्रधान मुख्य कार्मिक अधिकारी/मॉडर्न कोच फैक्ट्री,रायबरेली एवं उत्तर रेलवे, पूर्वोत्तर रेलवे और उत्तर मध्य रेलवे में विभिन्न दायित्वों का निर्वहन किया है। उन्होंने वर्ष 2015-2019 तक मुख्य कार्मिक अधिकारी/प्रशासन के पद पर उत्तर मध्य रेलवे में कार्य किया हैं। उन्हें कार्मिक विभाग के कार्य करने के प्रत्येक पहलू का व्यापक अनुभव है।
श्रीवास्तव मूल रूप से लखनऊ के निवासी हैं और इन्होंने अपने स्नातक की डिग्री लखनऊ विश्व विद्यालय से प्राप्त की है।
उन्होनें रेलवे में सहायक कार्मिक अधिकारी/रेल कोच फैक्ट्री, कपूरथला के रूप में कैरियर प्रारंभ किया।
उन्होंने सिंगापुर, मलेशिया, आस्ट्रेलिया, एवं चीन से एडवांस मैनेजमेंट प्रोग्राम में भाग लिया है।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button