जिलाधिकारी ने कौशल विकास मिशन के अन्तर्गत संचालित योजनाओं की समीक्षा, दिए आवश्यक निर्देश

ग्लोबल टाइम्स-7
डिजिटल
न्यूज नेटवर्क
अनूप गौङ
जिला प़शासनिक संवाददाता
कानपुर देहात
24 जनवरी 2023
जिलाधिकारी नेहा जैन की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट, सभागार कक्ष, माती, कानपुर देहात में कौशल विकास एवं जिला कौशल समिति (डी.एस.सी.) की बैठक आयोजित की गई है, जिसमें जनपद की वित्तीय वर्ष 2023-24 हेतु जिला कौशल विकास योजना (डी.एस.डी.पी.) का निर्माण/पुनरीक्षित किये जाने हेतु जिला कौशल समिति के सदस्यों/अधिकारियों से विचार-विमर्श व चर्चा की गयी। साथ ही कौशल विकास मिशन के अन्तर्गत संचालित योजनाओं की प्रगति समीक्षा की गयी, जिसमें निम्न निर्देश दिये गये है-
जिसमें खराब प्रगति वाले प्रशिक्षण प्रदाताओं को प्रगति में सुधार हेतु निर्देश दिया गया। बैठक में अनुपस्थिति प्रशिक्षण प्रदाताओं को स्पष्टीकरण भेजे जाने का निर्देश दिया गया।
वित्तीय वर्ष 2021-22 एवं 2022-23 के पेंडिंग ऐसेस्मेन्ट का शीघ्र कराने का निर्देश दिया गया।
प्रशिक्षण प्रदाताओं को प्रशिक्षार्थियों का मोबलाईजेशन कराये जाने हेतु एन0आर0एल0एम0 विभाग से सहयोग प्रदान कराये जाने हेतु निर्देश दिया है।
उक्त बैठक में मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पांडेय, सहायक उपायुक्त, उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र, डी0पी0आर0ओ0, उप-निदेशक (कृषि), जिला सेवायोजन, प्रधानाचार्य आई0टी0आई0, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, कौशल विकास मिशन के अधिकारी/कर्मचारी तथा जनपद के आबद्ध प्रशिक्षण प्रदाता आदि उपस्थिति रहें।