पुलिस, एसओजी/स्वाट व सर्विलांस टीम द्वारा 01 अंतर्जनपदीय चोर पुलिस मुठभेड़ में घायल

शिवम सक्सेना , ग्लोबल टाईम्स 7 न्यूज नेटवर्क
हरदोई जनपद में हो रही चोरियों पर प्रभावी नियंत्रण हेतु पुलिस अधीक्षक द्वारा चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत थाना बिलग्राम पुलिस, एसओजी/स्वाट व सर्विलांस टीम थाना क्षेत्र में बिलग्राम चौराहे पर मामूर थी, इसी क्रम में पुलिस टीम थाना क्षेत्र के बिलग्राम चौराहे पर सघन चेकिंग में मामूर थी तभी कन्नौज तिराहे की तरफ से एक तेज रफ्तार अल्टो कार आती दिखाई दी जिसको पुलिस टीम द्वारा रोकने का इशारा करने पर कार चालक द्वारा तेजी से कार को भगाते हुए खुद को घिरा देख पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर किया गया जिसपर पुलिस टीम द्वारा पीछा करते हुए नहर पटरी वेफरिया के निकट आत्मरक्षार्थ फायरिंग में एक अभियुक्त को दाहिने पैर में गोली लगने के उपरांत गिरफ्तार किया गया, मुठभेड़ में घायल अभियुक्त की पहचान अभिनय कटियार उर्फ सन्नी पुत्र रामनिवास उम्र करीब 33 वर्ष निवासी कुटरा, कोतवाली फतेहगढ़, फर्रुखाबाद के रूप में हुई है, जिसके कब्जे से एक अवैध शस्त्र 315 बोर व 01-01 जिंदा/खोखा कारतूस एवं अल्टो कार बरामद की गई। मुठभेड़ के दौरान 02 पुलिसकर्मी का0 कल्याण सिंह व का0 आशीष विश्वकर्मा भी घायल हो गए, घायल अभियुक्त को पुलिस टीम द्वारा समय करीब 23.00 बजे हिरासत में लेकर उपचार हेतु सीएचसी बिलग्राम भेजा गया।
गिरफ्तार अभियुक्त का आपराधिक इतिहास-
1.मु0अ0सं0 85/19 धारा 120 बी/394/411 भादवि0 थाना राजेपुर, फर्रुखाबाद
- मु0अ0सं0 687/20 धारा 379 भादवि0 कोतवाली कन्नौज
- मु0अ0सं0 786/20 धारा 382/411 भादवि0 थाना छिबरामऊ, कन्नौज
- मु0अ0सं0 787/20 धारा 307 भादवि0 थाना छिबरामऊ कन्नौज
- मु0अ0सं0 788/20 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना छिबरामऊ, कन्नौज
- मु0अ0सं0 358/21 धारा 411 भादवि0 थाना अल्लाहगंज, शाहजहांपुर
- मु0अ0सं0 359/21 धारा 307 भादवि0 थाना अल्लाहगंज शाहजहांपुर
- मु0अ0सं0 361/21 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना अल्लाहगंज शाहजहांपुर।