लखनऊ

नव वर्ष के उपलक्ष्य में किंपुरुष सहित दिव्यांगजनों को सम्मानित करके देश को दिया यह सन्देश


ग्लोबल टाइम्स 7 न्यूज़ नेटवर्क जिला इटावा ब्यूरो चीफ बृजेश पोरवाल

इटावा भरथना – डॉ० अनीता गुप्ता नगर पालिका भरथना पूर्व प्रत्याशी ने अपने आवास पर नववर्ष के उपलक्ष्य में कार्यक्रम आयोजित करके नगर के किंपुरुष सहित दिव्यांगजनों को पुष्प माला पहना कर उन्हे सोल उड़ाकर समनानित किया । कार्यक्रम प्रारंभ होने से पूर्ण उन्होंने मां लक्ष्मी की आरती करके , मां सरस्वती की वंदना की । उसके पश्चात उन्होंने एक दर्जन किंपुरुष, दिव्यांगजनों, तथा पत्रकारों को सम्मानित किया । सम्मानित हुई छोटी बहु ने डॉ० अनीता गुप्ता के सर पर हाथ रखकर आशीर्वाद देते हुए कहां मैं लक्ष्मी जी की चेली आपके उज्ज्वल भविष्य की कामना करती हूं।

डॉ० अनीता गुप्ता ने सभी को चाय नाश्ता कराकर उपहार भेंट किए मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहां मैने आज अपने आवास पर नव वर्ष के उपलक्ष्य में किंपुरुष और दिव्यांगजनों का सम्मान किया है, उन्होंने आगे कहां सम्मान करने का हमारा उद्देश्य यह है कि इन लोगों को भी समाज में बराबरी का दर्जा मिले । समाज का हर वर्ग उनको सम्मान की दृष्टि से देखे ताकि यह लोग भी अपना समाज में सही ठग से जीवन यापन कर सकें ।
इस खास मौके पर डॉक्टर अनीता सिंह जिला महासचिव महिला मोर्चा भाजपा, विरला शाक्य अध्य्क्ष महिला मोर्चा भाजपा, निशा पोरवाल उपाध्यक्ष महिला मोर्चा भाजपा, सविता गुप्ता पूर्व प्रधानाचार्य आर्य श्यामा बालिका इंटर कॉलेज, रंजना दुबे रेखा पोरवाल शकुंतला देवी सुमन अलका शशि रश्मि खुशबू सलमा काजल आदि महिलाएं उपस्थित रहीं।

Alok Mishra

Related Articles

Back to top button