उत्तर प्रदेशलखनऊ
किराने दुकान में ताला तोड़ चोर उड़ा ले गए ढाई लाख रुपए

ग्लोबल टाइम्स 7
न्यूज़ नेटवर्क टीम
अकबरपुर
रूरा कानपुर देहात रूरा डेरापुर रोड ओम कोल्ड स्टोर के पास हरिनारायण गुप्ता उर्फ गोल्डी की किराने की दुकान है जहां आज रात चोरों ने दुकान के दोनों ताले तोड़कर दुकान में रखें ढाई लाख रुपए उड़ा ले गए सुबह जब वह दुकान खोलने के लिए घर से निकला तो देखा की दोनों ताले टूटे मिले जिससे उसके होश उड़ गए।

उसने 112 नंबर डायल कर चोरी की सूचना दी सूचना पर पहुंची पुलिस को गोल्डी ने बताया कि एक हफ्ते की बिक्री के रुपए गोलक में रखे थे दुकान में दो गोलक है।

एक गोला में रोज की बिक्री के ₹10000 तथा दूसरी गोलक में ₹500 की 4 गड्डी व ₹100 की एक गड्डी तथा ₹2000 के 5 नोट रखे हुए थे चोरों ने दोनों गुल्लक में रखे नगदी पार कर दी