उत्तर प्रदेशलखनऊ

टूटी रेलिंग बड़े हादसे को दे रही है दावत

जिम्मेदार नहीं दे रहे ध्यान

ग्लोबल टाइम्स 7 न्यूज़ नेटवर्क 0088

सुभाष राजपूत

मैथा कानपुर देहात।
जिम्मेदारों की अनदेखी के चलते क्षेत्र के भेवान स्टाप के पास राम गंगा नहर से निकले एक नाले की टूटी रेलिंग बड़े हादसे को दावत दे रही है। जिसमें छोटे बड़े वाहन हादसों के शिकार हो सकते हैं। लोक निर्माण विभाग इसमें कोई रुची नहीं ले रहा है। जिससे आने जाने वाले राहगीरों के बीच आक्रोश पनप रहा है।
बताते चलें कि किसान नगर को जोड़ने वाली नहर पटरी से लोगों का रात दिन निकलना रहता है। वहीं क्षेत्र के भेवान स्टाप में राम गंगा नहर से निकले नाले की रेलिंग कई महीनों से टूटी पड़ी है जिम्मेदार इस पर ध्यान नहीं दे रहे हैं। जिसमें छोटे बड़े वाहन हादसों के शिकार हो सकते हैं। टूटी रेलिंग की वजह से वहां के स्थानीय लोग बताते हैं कि पिछले दिनों एक साइकिल सवार गिरकर घायल हो गया था ।आए दिन यहां से निकलने वालों के लिए खतरा बना हुआ है जहां कई महीनों से टूटी रेलिंग की मरम्मत नहीं कराई जा रही है। जिसमें नहर विभाग व लोक निर्माण विभाग रुचि नहीं ले रहा है जिससे राहगीरों के बीच व्यापक रूप से आक्रोश पनप रहा है ।अब देखने वाली बात यह होगी कि जिम्मेदारों का ध्यान इस और कब जाता है।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button