ग्राम समाज की जमीन पर किए गए अवैध कब्जे पर चला प्रशासन का डंडा

जिलाधिकारी के आदेश पर चला बुल्डोजर
ग्लोबल टाइम्स- 7 न्यूज नेटवर्क
राकेश कुमार मिश्र
संवाददाता तहसील मैथा
10 नवम्बर 2022
शिवली कानपुर देहात, मैथा तहसील की ग्राम सभा बरार के मजरा गुडसर में कुछ दबंग लोगों ने अपने वाहुबल के दम पर ग्राम सभा की जमीन पर अवैध रूप से कब्जा कर लिया था, जिससे गाँव में रहने वाले नागरिकों को दैनिक कार्यों को करने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था, विरोध करने पर दबंगों द्वारा बिरोधियों से गाली गलौज की जाती थी, दबंगों के गलत व्यवहार तथा किए जा रहे अवैध निर्माण से तंग आकर ग्रामीणों द्वारा समाधान दिवस पर इस प्रकरण की शिकायत जिलाधिकारी महोदया से की गई थी |
जिलाधिकारी महोदया द्वारा शिकायत का गंभीरता से संज्ञान लेते हुए जांच कर उचित कार्यवाही करने का आदेश दिया गया था, जिसके क्रम में तहसील दार पूर्णिमा सिंह द्वारा जांच कर आख्या देने पर जिलाधिकारी महोदया ने अवैध रूप से किए गए कब्जे को गिराने का आदेश जारी किया था|आदेश के अनुपालन हेतु तहसीलदार पूर्णिमा सिंह दल बल के साथ मौके पर पहुँच कर बुल्डोजर चलवाकर अवैध रूप से किए गए कब्जों का ध्वस्तीकरण करते हुए ग्राम समाज की जमीन को अबैध कब्जेदारों से मुक्त कराया |