प्राथमिक विद्यालय सूखाताल में स्किल डेवलपमेंट कार्यशाला का हुआ आयोजन

ग्लोबल टाइम्स 7 न्यूज़ नेटवर्क जिला इटावा
ब्यूरो चीफ बृजेश पोरवाल
इटावा- राज्य अध्यापक पुरस्कार से सम्मानित प्रधानाध्यापक रमेश चन्द्र राजपूत ने प्राथमिक विद्यालय सुखाताल,विकास खण्ड बढ़पुरा इटावा में “स्किल डवलपमेंट कार्यशाला”

का आयोजन किया । स्किल डवलपमेंट प्रशिक्षक श्री रितेश लाल, बदरपुर दक्षिण- दिल्ली ने विद्यालय के छात्र छात्राओं को क्राफ्ट पेपर से मोमबत्ती स्टेण्ड, कमल का पुष्प, पक्षी , बृक्ष, रंगोली, हार, जापानी फेन , मंदिर,चैन स्टिच, वास्केट , हाथी, लैम्प शैड आदि विभिन्न प्रकार की सजावट की सामग्री बनाना सिखाया । कार्य शाला में विद्यालय के छात्र छात्राओं ने उत्साह पूर्वक प्रतिभाग किया । कार्य शाला के आयोजन में पिकी प्रजपति , कुमारी शिखा सहायक अध्यापिका, प्रदीप कुमार, सुशीला शिक्षा मित्र , कुमारी निशा राजपूत , कुमारी कोमल प्रशिक्षु डीएलएड आदि का सराहनीय सहयोग रहा ।