उत्तर प्रदेशलखनऊ

फंदे पर लटककर सेवानिवृत्त दरोगा की बेटी ने जान दी हाईवे पुलिस ने मोबाइल फोन लिया कब्जे में


गोपाल चतुर्वेदी
ग्लोबल टाईम्स 7 न्यूज
मथुरा
मथुरा। हाईवे से सटी लाजपत नगर कॉलोनी में सीआईएसएफ के सेवानिवृत्त दरोगा की बेटी का शव पंखे पर फंदे से लटका मिला। हाईवे पुलिस ने दरवाजे को ग्राइंडर से काटकर शव को कब्जे में लिया। पुलिस ने बताया कि मृतका के कान में ईयरफोन लगा था। मोबाइल कब्जे में लेकर पुलिस जांच की बात कह रही है।
थाना हाईवे की लाजपत नगर कॉलोनी में कुसुम (२५) पुत्री मोहन श्याम का शव सोमवार सुबह परिजन ने घर के कमरे में पंखे के सहारे लटका देखा। पहले दरवाजा खुद खोलने की कोशिश की। नहीं खुला तो सूचना पुलिस को दी गई। हाईवे पुलिस ने को भी सफलता न मिलने पर ग्राइंडर मशीन मंगवाकर दरवाजा कटवाया गया। प्रभारी निरीक्षक छोटेलाल ने बताया कि कमरे के अंदर युवती के दोनों कानों में ईयरफोन लगा हुआ था, जो कि ब्लूटूथ से कनेक्ट था। पास में पड़ा उसका मोबाइल फोन स्विच ऑफ था। युवती के शव के पास से मिले मोबाइल फोन के डाटा के आधार पर पुलिस इस मामले में जांच करेगी। परिजन इस बारे में कुछ भी बताने को तैयार नहीं हैं। मृतका चार बहनों में सबसे छोटी थी। बड़ी तीनों बहनों की शादी हो चुकी है।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button