उत्तर प्रदेश

गौ रक्षा दल की अभिनव पहल

Breaking


*छुट्टा गौवंशों के गले में लगाए गए रेडियम रिफ्लेक्टर बेल्ट*

*जीटी 7 डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क टीम औरैया, कानपुर मंडलब्यूरो रिपोर्ट, रामप्रकाश शर्मा। 02 मई 2025* 
*#अजीतमल,औरैया।*   मुरादगंज कस्बा क्षेत्र में गौ रक्षा दल द्वारा एक सराहनीय और जनहितकारी अभियान चलाया गया। गौ रक्षा दल मुरादगंज के नेतृत्व में कस्बे के मुख्य मार्गों पर घूम रहे छुट्टा और आवारा गौवंशों के गले में रेडियम रिफ्लेक्टर बेल्ट पहनाए गए। इस पहल का प्रमुख उद्देश्य सड़कों पर होने वाली दुर्घटनाओं को रोकना और रात्रि के समय इन मूक प्राणियों की दृश्यता को बढ़ाना है ताकि वाहन चालकों को समय रहते सतर्क किया जा सके और दुर्घटनाओं से बचाव हो सके।
      इस विशेष अभियान का नेतृत्व गौ रक्षा दल मुरादगंज के सक्रिय और समर्पित गौ रक्षक अक्षय सेंगर द्वारा किया गया। उन्होंने बताया कि “रात के समय कई वाहन चालक इन छुट्टा गौवंशों को देख नहीं पाते, जिससे हादसे होते हैं और कई बार इन मासूम जानवरों की जान चली जाती है। हम चाहते हैं कि गौ रक्षा और मानव सुरक्षा दोनों सुनिश्चित की जाए।
       इस अभियान में कई युवा गौ रक्षकों ने भागीदारी निभाई, जिनमें प्रमुख रूप से गौरव ठाकुर, मयंक सिकरवार, कार्तिक मिश्रा, देवराज गुर्जर, ऋतिक सेंगर, सनी दिवाकर, यशराज सिंह चौहान आदि शामिल रहे। सभी ने टीम भावना से कार्य करते हुए बेल्ट पहनाने के साथ-साथ राहगीरों को भी इस प्रयास की जानकारी दी और गौ रक्षा के प्रति जागरूक किया।
       गौ रक्षा दल भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष बाबा रविंद्र दास ठाकुर और राष्ट्रीय प्रबंधक रेनू सेंगर ने इस अभियान की सराहना करते हुए इसे देशभर में अपनाने योग्य मॉडल बताया। उन्होंने कहा, गौ सेवा ही राष्ट्र सेवा है और मुरादगंज के युवाओं ने जो किया है वह अनुकरणीय है। गौ रक्षा दल का यह कदम स्थानीय लोगों में भी चर्चा का विषय बना हुआ है। कस्बावासियों ने इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के सामाजिक कार्यों से ना केवल गौवंश की सुरक्षा होती है, बल्कि आमजन में जागरूकता भी आती है।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button