उत्तर प्रदेशलखनऊ
8 लावारिस वाइको की नीलामी थाना अमराहट में परगना अधिकारी सिकंदरा की देखरेख में संपन्न।

ग्लोबल टाइम्स-7
न्यूज़ नेटवर्क
शेष नारायण मिश्रा
तहसील न्यूज़ ब्यूरो सिकंदरा
31 मार्च 2023
सिकंदरा कानपुर देहात। जनपद कानपुर देहात के थाना अमराहट में आज परगना अधिकारी सिकंदरा डॉ पूनम गौतम की अध्यक्षता में 8 लावारिस वाइको की सार्वजनिक नीलामी आयोजित की गई। जिसमें नीलामी 8 बाइकों की नीलामी मात्र ₹45 हजारमें संपन्न हुई। प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना प्रभारी अमराहट जीतमल ने हमारे संवाददाता को बताया कि काफी लंबे अरसे से 8 बाईके थाना परिसर में नीलामी के दोरान खड़ी हुई थी। जिनकी आज नीलामी मात्र ₹45 हजारमें संपन्न हुई। उल्लेखनीय है कि सिकंदरा एवं थाना अमराहट में नीलामी के दौरान वाहन लेने वाला ठेकेदार कम कीमत में बोली दिखाकर अन्य बोली बोलने वालों से आपसी समझौता कर खेल करने माहिर बताया जाता है।