मन्द बुद्धि व्यक्ति पर धारदार अस्त्र से किया हमला !

चार लोगों को बनाया गया आरोपी
ग्लोबल टाइम्स- 7 न्यूज़ नेटवर्क 0006
राकेश कुमार मिश्र
संवाददाता तहसील मैंथा
26 अप्रैल 2023
# शिवली
कानपुर देहात, कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत बखरिया गाँव निवासी एक मंद बुद्धि युवक पर चार लोगों ने हमला कर घायल कर दिया पीड़ित व्यक्ति के चाचा द्वारा कोतवाली में चारों लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है |
प्राप्त जानकारी के अनुसार गाँव बखरिया थाना शिवली निवासी प
प्रमोद यादव पुत्र रमेश यादव जिसका मानसिक संतुलन ठीक नहीं है और वह आश्रम में रहता है जिसे गाँव के ही निवासी कट्टर पुत्र महाबीर, भन्नू पुत्र अर्जुन, शिव पूजन पुत्र मैकू तथा सोनू पुत्र रामकुमार सभी लोगों ने मिलकर कुल्हाड़ी लाठी लात घूंसों से हमला कर दिया जिससे प्रमोद को काफी चोटें आयीं है |पीड़ित के चाचा यादवेन्द्र सिंह पुत्र स्व्० रामबाबू द्वारा घटना के संदर्भ में चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है, कोतवाली प्रभारी जनार्दन प्रताप सिंह ने कि घटना के संदर्भ में मुकदमा किया गया है, अग्रिम कार्यवाही हेतु घटना की जांच करायी जा रही है |