राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित परीक्षा में प्राप्त हुई 22 वां स्थान

विद्यालय का नाम रोशन करने पर छात्र का किया गया सम्मान
ग्लोबल टाइम्स- 7 न्यूज़ नेटवर्क 0006
राकेश कुमार मिश्र
संवाददाता तहसील मैंथा
27 अप्रैल 2023
#शिवली कानपुर देहात
किसी भी शिष्य (छात्र) के भविष्य के निर्माण में सर्वप्रथम गुरुजनों की कृपा के साथ साथ उसके माता पिता के संरक्षण की भूमिका अहम होती है इसके उपरांत छात्र की लगन और स्थानीय वातावरण, इसका प्रत्यक्ष प्रमाण सभी के समक्ष है, सभी परिस्थितियां अनुकूल होने पर कक्षा आठ में अध्यनरत छात्र ने राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित परीक्षा में जिले 22 वां स्थान हासिल कर सभी का मस्तक गर्व से ऊंचा कर दिया | बताते चलें कि यह परीक्षा केंद्र सरकार द्वारा करवायी जाती है और इसमें कक्षा आठ तक के छात्र शामिल होते हैं, इसमें उत्तीर्ण हुए छात्र एवं छात्राओं को बारहवीं कक्षा तक 1000 रुपये प्रति माह छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है उच्च प्राथमिक विद्यालय बलुआपुर क्षेत्र मैंथा के अन्तर्गत कक्षा आठ में पढ़ रहा छात्र ओम जी ने परीक्षा शामिल होकर अपनी लगन और मेहनत से एक आदर्श स्थापित करते हुए कानपुर देहात जिले में 22 वां स्थान प्राप्त कर अपने विद्यालय , गुरुजनों , अपने परिजनों तथा अपने गाँव का नाम रोशन किया है | अपने शिष्य का मनोबल बढ़ाने हेतु विद्यालय के प्रधानाध्यापक संजय वर्मा द्वारा विद्यालय में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें छात्र ओम जी सम्मानित करते हुए उसके उज्वल भविष्य की कामना की गई तथा अन्य छात्रों को ओम जी से प्रेरित होने का उल्लेख किया गया | प्रधानाध्यापक संजय वर्मा द्वारा अपने सहकर्मियों राजेश सिंह तथा प्रीती त्रिपाठी का इस उपलब्धि के लिए किए गए अथक प्रयास हेतु हार्दिक आभार व्यक्त किया गया, इस अवसर पर छात्र की माता पिंकी देवी तथा दादी माँ भी उपस्थित रहीं |






