पेड़ पर लटका मिला युवक का शव, सूचना पर परिजनों में मचा कोहराम
ग्लोबल टाइम्स-7
न्यूज नेटवर्क
रिपोर्ट गोपाल बाजपेई
पाली (हरदोई) परिवारिक कलह के चलते एक युवक ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली
पाली थाना क्षेत्र के लौकहा गांव निवासी 27 वर्षीय अरुण कुमार खेती किसानी का काम करता था बताया जा रहा है कि शुक्रवार की दोपहर को उसकी पत्नी से कुछ कहा सुनी हुई थी इसी बात से नाराज होकर होकर कहीं चला गया था जब शाम तक वह नहीं लौटा तो परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा शनिवार की सुबह निजामपुर पुलिया के पास उसका शव एक पेड़ पर शर्ट के सहारे लटका मिला जिसकी जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया मृतक के परिवार में पत्नी रंजना के अलावा तीन छोटे बच्चे हैं अरुण की मौत से तीनों बच्चों के सिर से पिता का साया उठ गया थाना अध्यक्ष राज कुमार पांडेय ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा चुका है पीएम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी