उत्तर प्रदेशलखनऊ

स्कूल का दबंग व्यक्तियो द्वारा अवरूध किये जाने का एस डी एम को सौपा, ज्ञापन पत्र


ग्लोबलटाइम्स-7डिजिटल न्यूज नेटवर्क लल्लन बागी

बलिया

रसड़ा ब्लाक क्षेत्र के बेसवान गांव में कुछ दबंग व मन बढ किस्म के लोगो (व्यक्तियों) द्वारा स्कूल जाने वाले मुख्य रास्ते को अतिक्रमण कर अवरूद्ध कर व बन्द किये जाने से गाव के आक्रोशित अधिकाधिक संख्या में महिला-पुरूषों के साथ-साथ स्कूली बच्चों ने मंगलवार को रसड़ा तहसील कार्यालय पहुंचकर जम कर धरना-प्रदर्शन करते हुए दबंगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए एसडीएम सर्वेश यादव को ज्ञापन पत्र दिया। मेवालाल निषाद, श्रीराम, बजरंगी अन्य के नेतृत्व में ग्रामीणों ने एसडीएम के दिये गए पत्रक में कहा है कि गांव के कुछ दबंग लोगो द्वारा गांव के उच्च माध्यमिक विद्यालय पर जाने के लिए मुख्य व एक मात्र रास्ते को अतिक्रमण कर अवरूद्ध किया जा रहा है जिससे बच्चे विद्यालय पर नहीं पहुंच पा रहे हैं साथ ही आमजन का आने जाने का रास्ता भी बन्द हो गया है। ग्रामीणो ने रास्ते से अवरोध को हटाते हुए, दबंग व्यक्तियो के विरूध कार्यवाही की मांग की है।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button