उत्तर प्रदेशलखनऊ

विपरीत दिशा से आ रहे लोडर की टक्कर से युवक की मौत एक घायल

ग्लोबल टाइम्स-7
007
न्यूज नेटवर्क
अनूप गौङ
जिला संवाददाता
कानपुर देहात #भोगनीपुर

भोगनीपुरा थाना क्षेत्र के कालपी रोड के सोम ढाबा के सामने विपरीत दिशा से आ रहे लोडर ने मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी जिससे मोटरसाइकिल सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई दूसरा युवक बुरी तरह घायल हो गए जिसे जिला अस्पताल रेफर किया गया ।
अकबरपुर थाना क्षेत्र के माती किशनपुर निवासी सत्य प्रकाश पुत्र अनंत राम ने बताया कि उसका भाई श्री कृष्ण चंद पुत्र अनंतराम 45 वर्ष भोगनीपुर से अपने घर माती किशनपुर की तरफ जा रहा था तभी सोम ढाबा गदाई खेड़ा कालपी रोड के सामने गलत दिशा से आ रहे लोडर ने मोटरसाइकिल ने टक्कर मार दी जिससे मोटरसाइकिल सवार श्री कृष्ण चंद की मौके पर ही मौत हो गई मोटरसाइकिल में बैठा दूसरा युवक दशरथ बुरी तरह घायल हो गए राहगीरों ने भोगनीपुर थाने में सूचना दी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर श्री कृष्ण चंद वा दशरथ को सरकारी अस्पताल पुखरायां में लाए जहां डॉक्टर ने श्रीकृष्ण को मृत घोषित कर दिया ।वहीं घायल दशरथ को जिला अस्पताल पर किया पुखरायां चौकी इंचार्ज अनुज अवस्थी ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button