उत्तर प्रदेशलखनऊ

जिलाधिकारी ने विटामिन ए की खुराक पिलाकर कार्यक्रम का किया शुभारंभ

जिलाधिकारी ने विटामिन ए की खुराक पिलाकर कार्यक्रम का किया शुभारंभ

ग्लोबल टाइम्स 7
न्यूज़ नेटवर्क टीम
रिजवान खान
अकबरपुर

अकबरपुर कानपुर देहात बाल विकास परियोजना एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा बीआरसी अकबरपुर के आँगनबाड़ी केन्द्र गॉधीनगर प्रथम एवं द्वितीय पर जिलाधिकारी नेहा जैन, कानपुर देहात के द्वारा विटामिन ए की खुराक पिलाकर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। विटामिन ए की खुराक जनपद के समस्त 09 माह से -05 वर्ष के बच्चों को पिलाई जानी है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिला अधिकारी को बताया गया कि
जनपद में 181152 बच्चों का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। विटामिन ए सम्पूर्ण कार्यक्रम दिनांक 28. 12. 2022 से दिनांक 27.01.2023 तक नियमित टीकाकरण सत्रों पर चलाया जायेगा। सभी सम्मानित जनता से अपील है कि नियमित टीकाकरण सत्रों पर आशा एवं ए०एन०एम० से सम्पर्क कर 09 माह से 05 वर्ष तक के बच्चों को विटामिन ए की खुराक पिलवाकर अपने बच्चे को प्रतिरक्षित अवश्य कराये। इस अवसर पर जिलाधिकारी कानपुर देहात के द्वारा केन्द्र पर 02 बच्चों रोहित व अनाविया को अन्नप्रासन तथा 02 गर्भवती महिलाओं श्रीमती स्वाती एवं श्रीमती राधा देवी की गोद भराई भी की गयी। इस अक्सर पर मुख्य चिकित्साधिकारी एके सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी राकेश कुमार यादव, एम०ओ०आई०सी० अकबरपुर, प्रभारी बाल विकास परियोजना अधिकारी सहित सम्बन्धित केन्द्र की आँगनबाड़ी कार्यकत्रियों उपस्थित रही।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button