गन्ना बीज बदलाव अति आवश्यक महाप्रबंधक गन्ना

रिपोर्ट आशीष कुमार गुप्ता
ग्लोबल टाइम्स 7 न्यूज नेटवर्क बलरामपुर लखनऊ उत्तर प्रदेश
उतरौला/ बलरामपुर।बजाज चीनी मिल इटई मैदा परिक्षेत्र के गोवर्धनपुर जोन से संबंधित ग्राम परसौना बढ़नी में गन्ना कृषक गोष्ठी कर किसानों को बसंतकालीन गन्ना बुवाई में गन्ना बीज बदलाव के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा उत्पादन प्राप्त करने के बारे मे चीनी मिल के सहायक महाप्रबंधक गन्ना आर एस मिश्रा एवं गन्ना विकास निरीक्षक उतरौला केपी मिश्रा के संयुक्त तत्वावधान मे किसानों को गन्ना बुवाई से संबंधित जानकारी दिया गया जैसे उन्नतशील प्राजातियो की बुवाई उन्नतशील प्रजातियों के बीज का चुनाव गन्ना बीज उपचार भूमि उपचार ट्रेंच विधि से बुवाई फसल सुरक्षा आदि समसामयिक विषयों पर जानकारी किसानों को दी गई एवं चीनी मिल द्वारा किसानों को अनुदानित दर पर गन्ना बीज दवा दिया जा रहा है।एवं किसान भाई अधिक जानकारी के लिए अपने क्षेत्र की सीडीओ से भी संपर्क कर सकते हैं कृषक गोष्ठी में प्रबंधक योगेश त्रिपाठी विजय पाण्डेय चीनी मिल फील्ड स्टाफ उमेश गुप्ता रामायन पाण्डेय साकिब मैराज कृषक बजरंगबली मुस्तफा निजाम महेंद्र कुमार ओमप्रकाश आदि लोग उपस्थित रहे।