उत्तर प्रदेशलखनऊ

सरकार की सख्ती के बावजूद अध्यापक बच्चों को पढ़ाने को तैयार नहीं !

पढ़ने की उम्र में बच्चे बना रहे हैं मिड डे का भोजन

ग्लोबल टाइम्स-7
डिजिटल
न्यूज नेटवर्क
अनूप गौङ
जिला प़शासनिक संवाददाता
*कानपुर देहात
*शिक्षा अधिकारी इस पर अब क्या कार्रवाई करेंगे*
ग्राम पंचायत हरामऊ के मजरा बंजारा डेरा में प्राथमिक विद्यालय मे बच्चे तो मौजूद हैं मगर अध्यापक गायब। जैसा कि आप इन तस्वीरों में देख सकते हैं ।

इधर योगी सरकार व शिक्षा विभाग के अधिकारी सरकारी विद्यालयों की स्थिति सुधारने में लगे हुए हैं उधर यह तस्वीरें शिक्षा विभाग की पोल खोलती हुई नजर आ रही हैं।

विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों का आरोप है।कि विद्यालय में 2 अध्यापक तैनात हैं लेकिन एक भी अध्यापक समझ से पढ़ाने नहीं आता है।

जनपद कानपुर देहात का एक मात्र यह ऐसा विद्यालय जहां पर विद्यालय में तैनात अध्यापक कई महीनों से ना तो समय पर पहुंचे और ना ही बच्चों को कुछ पढ़ाया सिर्फ हाजिरी भरने पहुंचते हैं विद्यालय।

शिक्षा विभाग के अधिकारी आए दिन शिक्षा का स्तर सुधारने के लिए नए-नए प्रयास कर रहे हैं लेकिन इधर मामला कुछ और ही देखने को मिल रहा है।

विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चे स्वयं बनाते हैं खाना।

इस विद्यालय का ऐसा मामला इसके पूर्व भी सामने आया था लेकिन किसी भी जिम्मेदार अधिकारी ने इन अध्यापकों के ऊपर कोई भी कार्रवाई नहीं की।

आखिर में ऐसे अध्यापकों के ऊपर क्यों नहीं की जाती है कार्रवाई या फिर इन अध्यापकों के ऊपर किसी अधिकारी या मंत्री का हाथ — सोचने वाली बात।

आपको बता दें पूरा मामला जनपद कानपुर देहात के ग्राम पंचायत हरा मऊ के मजरा डेरा बंजारा प्राथमिक विद्यालय का है।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button