उत्तर प्रदेश

पत्रकार बनकर सट्टेबाज कर रहा ब्लैकमेलिंग और उगाही

बिल्हौर: समाज में पत्रकारों का चोला ओढ़कर भू माफिया , सट्टेबाज पत्रकारिता को कलंकित करने का काम कर रहे हैं। एक ओर भू माफिया अपने अवैध कब्जों को बचाने के लिए पत्रकारिता का चोला ओढ़े हैं तो वहीं सट्टेबाज पत्रकारिता के नाम पर समाज में भय कारित कर धन उगाही कर रहे है। ऐसे ही एक पत्रकार ने अधिशाषी अधिकारी नगरपालिका परिषद बिल्हौर से विज्ञापन के नाम पर बीस हजार की मांग की। कहा कि विज्ञापन या महीना दे दो वरना ठीक नहीं होगा तुम्हारे खिलाफ न्यूज टीवी चैनल, अखबारों में खबरें प्रकाशित कर देंगे तो नौकरी खतरे में पड़ जाएगी। फिलहाल पीड़िता ने पुलिस से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है।

नगरपालिका परिषद बिल्हौर की अधिशाषी अधिकारी ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि सुनहरा संसार अखबार के पत्रकार अर्जुन दिवाकर द्वारा आए दिन विज्ञापन के नाम पर बीस हजार रुपए या महीना बांधने का दबाव बनाया जा रहा है। आरोप है उक्त पत्रकार पालिका कार्यालय में अधिशाषी अधिकारी एवं नगरपालिका कर्मियों पर रौब गांठता है और आए दिन गाली गलौज करता है‌ साथ ही धमकाता है कि बात न मानने पर इसके गंभीर परिणाम भुगतने पड़ेंगे। पत्रकार के उत्पीड़न से परेशान होकर अधिशाषी अधिकारी सहित पालिका कर्मियों ने उक्त पत्रकार के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए मामले की शिकायत पुलिस को दी। बताते चलें कि उक्त पत्रकार पूर्व में सट्टेबाजी के चलते जेल भी जा चुका है। क्षेत्र में कुछ पत्रकार ऐसे भी हैं जो अपने अवैध कब्जे को बचाने और अधिकारियों पर रौब गांठने के लिए पत्रकारिता का चोला ओढ़े हुए हैं।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button