एडीएम वित्त एवं राजस्व ने सेतु निगम के अधिकारियों के साथ रूरा मे बन रहे रेलवे ओवरब्रिज निर्माण का किया निरीक्षण

ग्लोबल टाइम्स 7
न्यूज़ नेटवर्क टीम
रिजवान खान
अकबरपुर
रूरा कानपुर देहात _रूरा कस्बे में रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण कार्य धीमी गति से बनने के कारण मेन रोड क्षतिग्रस्त हो गया है जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है एडीएम वित्त एवं राजस्व जेपी गुप्ता एसडीएम सदर व सेतु निगम के अधिकारियों संग ओवरब्रिज निर्माण की स्थिति देखी और निर्माण जल्द पूरा करने के लिए आ रही बाधाओं को दूर करने को कहा सुविधा जनक आवागमन के लिए ओवरब्रिज निर्माण के दोनों तरफ की सर्विस लेन दुरस्त कराने के लिए सेतु निगम के अधिकारियों को निर्देशित किया वही एप्रोच मार्ग के दायरे में आ रही नाले को हटाकर नया नाला बनाने की बात गई है अधिशासी अधिकारी रूरा को निर्देशत किया कि प्रक्रिया हेतु ई टेंडर जारी किया जा चुका है एवं शीघ्र कार्यवाही की जाएगी। इसी झींझक रेलवे स्टेशन के पास अंडरपास में अंधेरे होने के कारण व्यापारियों को खासा कठिनाई होने की शिकायत पर उन्होंने अधिशाशी अधिकारी नगर पंचायत झींझक द्वारा बताया गया कि शीघ्र अण्डरपास में लाइट व्यवस्था कर ली जयेगी।
रूरा कस्बे में जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण कार्य जारी है अब रोड के एप्रोच मार्ग के दोनों सर्विस लेन के दायरे में आ रहा नाला व अतिक्रमण सबसे बड़ा बाधा बना हुआ है मैन बाजार रोड में एप्रोच मार्ग निर्माण के लिए खुदाई शुरू कर दी गई है। एडीएम ने बताया कि आवागमन की समस्या को ध्यान में रखते हुए ओवरब्रिज निर्माण को तेजी से कराने के निर्देश दिए हैं एडीएम वित्त एवं राजस्व जेपी गुप्ता , एसडीएम सदर भूमिका यादव , सेतु निर्माण के परियोजना अधिकारी अजय गौतम , सहायक अभियंता होतीलाल, जेई सुशील श्रीवास्तव संघ ओवरब्रिज निर्माण कार्य का निरीक्षण किया गया।






