पंचायत सहायक भर्ती में युवती ने लगाए सचिव के ऊपर गंभीर आरोप

अविक शुक्ला
तहसील बिंदकी संवाददाता
Global times 7news network,fatehpur
बिंदकी/फतेहपुर । विकासखंड देवमई के ग्राम पंचायत अकबराबाद में पंचायत सहायक की भर्ती में बड़ा झोल सामने आया है । जिसमें ग्रामीणों की तरफ से ग्राम पंचायत अधिकारी के ऊपर मुंह देखी व्यवहार करने के गंभीर आरोप लगाए गए हैं 2 वर्ष से अभी तक पंचायत सहायक का पद अकबराबाद में खाली है जिसकी नियुक्ति नहीं की गई ब्लाक कर्मचारियों की हीला हवाली से पंचायत सहायक का पद खाली पड़ा हुआ है अकबराबाद से अर्चना देवी पुत्र श्रीपाल कहते हैं कि पंचायत सहायक की भर्ती में जो आवेदन किया गया था हाई स्कूल इंटर के अंकों के आधार पर चयन होना था जिसमें सबसे ज्यादा अंक अर्चना देवी के थे लेकिन अभी तक चयन नहीं हो पाया है अर्चना देवी ने ग्राम पंचायत अधिकारी के ऊपर आरोप लगाते हुए कहा कि मुंह देखी व्यवहार करके गांव के आकाशदीप को चयन किया गया जो कोविड-19 मृतक आश्रित है लेकिन अभी तक कोविड-19 मृतक आश्रित सिद्ध नहीं हो पाया है ब्लॉक कर्मचारियों की घोर लापरवाही से अभी पद खाली है अर्चना देवी कहती हैं कि जैसे ब्लॉक कर्मचारियों से अपने पद के लिए बात की जाती है तो उन्हें भगा दिया जाता है जिम्मेदार जान कर भी अंजान बने हुए हैं इन दिनों अकबराबाद ग्राम पंचायत सुर्खियों में व सोशल मीडिया और अखबारों में बना हुआ है भ्रष्टाचार की बात करें तो चरम सीमा पर है जहां पात्रों को आवास ना देकर अपात्रों को दिया जाता है गांव का एक व्यक्ति ब्लाक कर्मचारियों की सांठगांठ करके आवास योजना में जमकर भ्रष्टाचार कर रहा है हालांकि पूरे मामले में ग्रामीण ने मुख्यमंत्री आइजीआरएस पर शिकायत करते हुए अकबराबाद ग्राम पंचायत में आवास योजना के तहत व पंचायत सहायक पद के लिए जांच की मांग की है अर्चना देवी ने पंचायत सहायक का ग्राम पंचायत में पद खाली होने पर जिलाधिकारी से न्याय की गुहार लगाई है हालांकि मुख्य विकास अधिकारी फतेहपुर से फोन पर बात की गई तो उन्होंने कहा कि जैसे ही ग्राम पंचायत से शिकायत पत्र आता है तो मामले की जल्द से जल्द जांच कराई जाएगी जिससे लाभार्थियों को लाभ मिल सके