वृद्धाश्रम, रनिया, कानपुर देहात में किया गया विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन

ग्लोबल टाइम्स-7
डिजिटल
न्यूज नेटवर्क
अनूप गौङ
जिला प़शासनिक संवाददाता
कानपुर देहात
14 दिसंबर 2022
राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं उ०प्र० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के परिप्रेक्ष्य में एवं श्री लालचन्द्र गुप्ता, माननीय जनपद न्यायाधीश / अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कानपुर देहात के निर्देशानुसार श्री निजेन्द्र कुमार, अपर जिला जज / सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा आज दिनांक- 14.12.2022 को वृद्धाश्रम, रनिया, अकबरपुर कानपुर देहात में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। दौरान शिविर वृद्धजनों से मिलकर उनके स्वास्थ्य, पेंशन के बारे में विभिन्न जानकारियां ली गयी तथा यह भी बताया गया कि जिनकी पेंशन नहीं मिल रही है उनके आवेदन जिला समाज कल्याण विभाग के माध्यम से करवाकर तुरंत कार्यवाही करना सुनिश्चित करें ताकि वृद्धजनों को जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिल सके। दौरान शिविर अपर जिला जज श्री निजेन्द्र कुमार, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कानपुर देहात, कार्यालय लिपिक श्री सुबोध कटियार, वृद्धाश्रम प्रबंधक एवं वृद्धजन (महिला-पुरुष) उपस्थित रहे।