दो पक्षों के बीच आपस में हुई गाली गलौज व मारपीट

चार लोगों के आईं चोटें, दोनों पक्षों ने लिखाया मुकदमा
ग्लोबल टाइम्स- 7 न्यूज़ नेटवर्क 0006
राकेश कुमार मिश्र
संवाददाता तहसील मैंथा
15 अक्टूबर 2023
# शिवली
कानपुर देहात, कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव में दो पक्षों में हुई गाली गलौज व मारपीट का मामला सामने आया है जिसमें दोनों पक्षों के दो दो लोगों के घायल होने की सूचना मिली है | प्राप्त विवरण के अनुसार गांव सुजानपुर निवासिनी रूबी पत्नी कन्हैया 14 अक्टूबर को लगभग ढाई बजे अपने दरवाजे पर खड़ी थी तभी गांव के ही निवासीगण राम आसरे पुत्र स्वर्गीय श्यामलाल, पिंटू पुत्र राम आसरे, अर्चना पत्नी आलोक तथा गुलाबी पत्नी सिंटू ने आकर गाली गलौज करने लगे रूबी द्वारा गाली देने से मना करने पर सभी लोगों द्वारा लाठी डंडों से मारपीट की जाने लगी जिससे बचाने आए उनके पति कन्हैया तथा रूबी दोनों लोगों के चोटें आईं हैं | वहीं दूसरी ओर गांव की ही निवासिनी अर्चना पत्नी आलोक अपने दरवाजे पर खड़ी थी तभी लगभग 2:30 बजे के बाद गांव के ही निवासीगण कन्हैया पुत्र शिव सहाय, रूबी पत्नी कन्हैया, पवन पुत्र शिव सहाय ने आकर अकारण ही गाली गलौज करने लगे जब अर्चना द्वारा इसका विरोध किया गया तो सभी लोगों के द्वारा मिलकर लात घूसों व डंडों से मारपीट की गई जिससे अर्चना और अमित के चोटें आई हैं |दोनों ही पक्षों द्वारा एक दूसरे पर गाली गलौज व मारपीट करने का आरोप लगाते हुए एक दूसरे के खिलाफ शिवली कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया है | कोतवाली प्रभारी शिवनारायण सिंह ने बताया की दोनों पक्षों की और से मुकदमा दर्ज किया गया है अग्रिम कार्रवाई करने हेतु घटना की छानबीन कराई जा रही है |