भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी का जगह जगह हुआ भव्य स्वागत निकाला जुलूस

पूनम दिवाकर करुणा शंकर दिवाकर के रोड शो में उमड़ा जनसमूह, समूह
पूनम दिवाकर करुणा शंकर दिवाकर की पदयात्रा में रहे मंत्री व पदाधिकारी शामिल
ग्लोबल टाइम्स-7
007
न्यूज नेटवर्क
अनूप गौङ
जिला संवाददाता
कानपुर देहात
पुखरायां
उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री राकेश सचान तथा कानपुर देहात के जिलाध्यक्ष अविनाश सिंह चौहान ने काफिले के साथ कस्बे के पटेल चौक से किसान सेवा आश्रम तक रोड शो निकाला तथा मतदाताओं से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी पूनम दिवाकर करूणाशंकर दिवाकर के पक्ष में मतदान करने की अपील की।
बताते चलें कि नगर निकाय चुनाव दो दिनो बाद होना है इन दिनों प्रत्याशियों ने भी चुनाव प्रचार अभियान तेज कर दिया है।सभी दलों के प्रत्याक्षी मतदाताओं को अपने अपने पक्ष में मतदान करने की जोर आजमाइश में लगे हुए हैं।कोई नगर विकास के नाम पर वोट की अपील करते हुए दिख रहा है तो कोई अन्य मुद्दों पर वही सोमवार को भारतीय जनता पार्टी द्वारा सैकड़ों कायंकतां व समर्थकों के साथ कस्बे के मुख्य मार्ग पर पटेल चौक से किसान सेवा आश्रम तक रोड शो निकाला गया तथा प्रत्याशी पूनम दिवाकर तथा उनके पति करुणाशंकर दिवाकर ने मतदाताओं से नगर विकास के नाम पर आगामी 11 मई को अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की।
वही भाजपा सरकार की उत्तर प्रदेश कैबिनेट मंत्री बेबी रानी मौर्य राकेश सचान जिले के आला अधिकारियों के साथ पुखरायाॅ मे विशाल जुलूस में शामिल हुई पुखरायां नगरपालिका मे अध्यक्ष पद की प्रत्याशी पूनम दिवाकर करूणाशंकर दिवाकर के पक्ष में नुक्कड़ जनसभा करते हुए कहा भारतीय जनता पार्टी का मुख्य उद्देश्य जनता की सेवा करना है जबकि विपक्षी पार्टियों का मुख्य उद्देश्य अपने कुनबे को धनवान बनाना परिवारवाद जातिवाद अराजकता विपक्षी पार्टियों का मुख्य हथियार है सपा शासनकाल में प्रदेश अराजकता के दौर में था घर से निकलना मुश्किल था महिलाओं एवं बेटियों के लिए उत्तर प्रदेश में डर का माहौल था योगी सरकार आते ही गुंडे और माफियाओं का समुचित इलाज किया गया. वही अब तृतीय इंजन की सरकार विकास की गंगा बहायेगी
इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री राकेश सचान तथा जिलाध्यक्ष अविनाश सिंह चौहान भोगनीपुर पूवं विधायक विनोद कटियार ने भी मतदाताओं से भाजपा प्रत्याशी पूनम दिवाकर के लिएें मतदान कर आशीर्वाद देने की अपील की।इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी केभाजपा युवा , मंडल के कार्यकर्ताओं सहित बड़ी संख्या में समर्थक भी मौजूद रहे।