क्या है सुकन्या समृद्धि योजना !

कैसे मिल सकेगा आपकी बेटी को १५ लाख का फायदा :-
कैसे लाभार्थी लाभकारी योजनाओं से हो सकता है लाभान्वित बेटी को मिलेंगे 5 लाख रुपये:-
ग्लोबल टाइम्स-7
न्यूज नेटवर्क
सुकन्या समृद्धि भारत की एक छोटी बचत योजना है, जिसकी शुरुआत ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ अभियान के तहत की गयी | जिसके अंतर्गत माता-पिता या कानूनी अभिभावक कन्या के नाम से खाता खोल सकते हैं इस योजना के अंतर्गत खाता खुलवाने के लिए बच्ची की आयु सीमा 10 वर्ष से कम होनी चाहिए ।
सुकन्या योजना में 14 वर्ष तक ₹ 1000 जमा करेंगे तो 18 वर्ष में कितना मिलेगा?
अगर आप सुकन्या
समृद्धि योजना के तहत अगर हर महीने 1000 रुपये जमा करते हैं तो कुल सालाना जमा राशि 12,000 रुपये हो जाएगी। बेटी के 15 साल की उम्र होने पर आपका निवेश 1,80,000 रुपये हो जाएगा। बेटी की उम्र 21 साल होने पर 3,47,445 रुपये ब्याज मिलेंगे।

सुकन्या समृद्धि योजना की क्या है स्कीम एवं पात्रता
बालिका के माता-पिता या कानूनी अभिभावक द्वारा ही बालिका का सुकन्या समृद्धि खाता खोला जा सकता है। माता-पिता या अभिभावक को भारत का स्थाई निवासी होना अनिवार्य है। 10 वर्ष की आयु से कम की बालिका का ही इस योजना के तहत निवेश खाता खोला जा सकता है !
सुकन्या समृद्धि योजना के तहत खाता खुलवाने का नियम
इस स्कीम के तहत बच्ची की 0 साल की उम्र से लेकर 10 साल तक की उम्र तक आप इस योजना के तहत अकाउंट खुलवा सकते हैं. इस स्कीम पर खाताधारकों को 7.6% का रिटर्न मिलता है. इसके साथ ही 1.5 लाख रुपये के निवेश पर आपको इनकम टैक्स (Income Tax Rebate) की धारा 80C के तहत छूट मिलती है.20 जून 2022
कैसे मिलेगा 15 लाख का फायदा
यदि आप इस योजना के तहत हर महीने 3 हजार रुपये का निवेश करते हैं तो आपका सालाना 36000 रुपये का निवेश हो गया. 14 साल बाद 7.6 प्रतिशत की कंपाउंडिंग के हिसाब से 9,11,574 रुपये हुए. बेटी की उम्र 21 साल होने पर यह रकम मेच्योरिटी पर करीब 15,22,221 रुपये हो जाएगी.
संकलन रिपोर्ट –
आलोक मिश्रा
(एमडी सहायक)






