कड़ी सुरक्षा में कल 13 मई को होगा मतदान…पोलिंग पार्टियां रवाना, चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात

लोकतंत्र का महापर्व आज, जनपद की दो लोकसभा सीटों पर प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे मतदाता
जीटी-7, डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क टीम औरैया, कानपुर मंडलब्यूरो रिपोर्ट, राम प्रकाश शर्मा। . 12 मई 2024
औरैया। जनपद में दो लोकसभा सीटों पर चौथे चरण में आज मतदान होना है। मतदान कराने की जिम्मेदारी संभालने वाले मतदान कार्मिक रविवार को गल्ला मंडी से बूथों के लिए रवाना हुए। प्रशासन ने पोलिंग पार्टियों की रवानगी के सभी इंतजाम शनिवार शाम तक पूरे कर लिए थे। रविवार को काफी गहमागहमी के बीच पार्टियाँ मतदान स्थलों पर रवाना हुईं।
जिला मजिस्ट्रेट जिला निर्वाचन अधिकारी नेहा प्रकाश ने दिनांक 13 मई 2024 को संपन्न होने वाले लोकसभा सामान्य निर्वाचन- 2024 को शांतिपूर्ण ढंग से निष्पक्षता के साथ संपन्न कराने के लिए मतदान पार्टी के कार्मिकों से कहा कि मतदान की सुचिता बनाए रखने में आप सभी की महती भूमिका है इसका निर्वहन निष्पक्ष रहकर करते हुए कार्य को संपन्न कराये। उन्होंने कहा कि अपनी- अपनी जिम्मेदारी को भली भांति समझते हुए कार्य करें जिससे मतदान कार्य में किसी प्रकार की कोई लापरवाही बड़ी परेशानी बन सकती है। इसलिए पूर्ण सजगता बरते। उन्होंने संबंधित अधिकारी को भी आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उक्त निर्देश जिला मजिस्ट्रेट ने मतदान पार्टी कर्मियों को गल्ला मंडी में रवानी के पूर्व मतदान सामग्री मिलान करने के अवसर पर दिये। उन्होंने कहा कि संबंधित मतदेय स्थल के अनुरूप मतदान सामग्री का भली भांति मिलान कर लें और यदि कोई सामग्री अवशेष हो तो अभी प्राप्त कर लें जिससे मतदान के समय कोई समस्या न होने पाए। उन्होंने कहा कि अपनी टीम के साथ मतदेय स्थल पर पहुंच कर वहां की व्यवस्थाओं को भी देख ले और जो भी कार्य आवश्यक हो उसे समय रहते पूर्ण करा लें अपना कार्य निर्भीक और निष्पक्षता के साथ संपन्न करें और किसी के दबाव या प्रलोभन में न आए। उन्होंने कहा कि सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से आवश्यकतानुसार पुलिस बल, अर्धसैनिक बल की तैनाती की गयी है। उन्होंने इस अवसर पर वाहन व्यवस्था आदि का भी जायजा लिया। उक्त अवसर पर अपर जिला मजिस्ट्रेट उप जिला निर्वाचन अधिकारी महेन्द्र पाल सिंह, मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह, डिप्टी कलेक्टर अमित कुमार त्रिपाठी सहित संबंधित अधिकारी आदि उपस्थित रहे।
इनसेट-01
एप के माध्यम से हर दो घंटे पर अपडेट होगी मतदान प्रतिशत की जानकारी

औरैया। इस बार के लोकसभा चुनाव में पीठासीन अधिकारी हर दो घंटे पर आनलाइन मतदान प्रतिशत अपडेट करेंगे। इसके लिए निर्वाचन आयोग ने मतदान प्रतिशत संकलन (एमपीएस) एप विकसित किया है। इससे मतदान प्रतिशत की सटीक जानकारी मिल सकेगी। यह एप पीठासीन अधिकारी, सेक्टर व जोनल मजिस्ट्रेट के साथ ही एआरओ के एंड्रायड फोन पर अपलोड होगा। इसे एपल फोन पर अपलोड नहीं किया जा सकेगा। पोलिंग पार्टियों के रवाना होते ही इस एप को क्रियाशील कर दिया जाएगा। एप के जरिये प्रत्येक दो घंटे पर मतदान प्रतिशत सामने आता रहेगा, जिले तत्काल जिला निर्वाचन अधिकारी को अपडेट किया जाएगा, जिसके बाद मतदान प्रतिशत निर्वाचन आयोग को भेजा जाएगा। यही नहीं चुनाव में मतदान का रुझान घर बैठे आमजन भी आसानी से प्राप्त कर सकेंगे। इसके लिए आयोग ने वोटर टर्नआउट रेशियो (वीटीआर) एप विकसित किया है। इसे प्ले स्टोर से अपने मोबाइल पर अपलोड किया जा सकता है। इस एप के माध्यम से किसी भी विधानसभा का मतदान प्रतिशत पता किया जा सकेगा। पीठासीन अधिकारी हर दो घंटे बाद एप पर मतदान की स्थिति को अपडेट करेंगे।
इनसेट-02
ड्यूटी कटवाने को अंत तक जुटे रहे कार्मिक
पोलिंग पार्टियों के रवाना होने तक भी तमाम महिला व पुलिस कार्मिक ड्यूटी कटवाने का प्रयास करते रहे। जिसमें महिला कार्मिक ड्यूटी से बचने के लिए मासूम बच्चों को लेकर मंडी समिति पहुंचीं। यहां अधिकारियों को छोटा बच्चा होने का हवाला दिया, लेकिन अधिकारियों ने किसी की नहीं सुनीं और कोई बहाना न सुनते हुए ड्यूटी पर भेजा गया। वहीं मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि गम्भीर रूप से बीमार कार्मिकों व विशिष्ट परिस्थितियों में ड्यूटी से छूट दी गयी है। इसके अलावा बिना किसी वैध कारण के ड्यूटी नहीं काटी गई।
इनसेट- 03
कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच होगा मतदान
कोई भी अराजक तत्त्व मतदान को प्रभावित न कर सके, इसके लिए पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था की गई है, साथ ही पोलिंग पार्टियों के खाने-पीने की समस्त व्यवस्थाएं बूथ पर ही सुनिश्चित करायी गई है। इसके साथ ही अफसरों ने निर्देश दिये गये हैं कि बूथ के अन्दर कोई भी कर्मी, मीडिया को फोटो खींचने या वीडियो बनाने की अनुमति नहीं होगी। सभी मतदान केन्द्रों पर अनाधिकृत वीडियोग्राफी तथा मोबाइल आदि को ले जाने पर कड़ी निगरानी रखी जायेगी।