उत्तर प्रदेश

रंगों के त्योहार होली एवं शिव रात्रि के महापर्व पर शांति व्यवस्था बनाएं

ग्लोबल टाइम्स 7
न्यूज़ नेटवर्क
पाटन
वंदना मिश्रा

तहसील बीघापुर के बिहार थाना में रंगों के त्योहार होली एवं शिवरात्रि के महापर्व को लेकर उप जिलाधिकारी क्षितिज कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक संपन्न हुई। बैठक में उपस्थित संभ्रांत नागरिकों, क्षेत्र पंचायत सदस्यों व ग्राम प्रधानों से त्योहार के संबंध में वार्ता करते हुए होलिका के विवादित स्थलों की जानकारी पर ग्राम परसंडा के ग्राम प्रधान प्रतिनिधि श्री राम ने जानकारी देते हुए बताया कि ग्राम महराजपुर में प्रतिवर्ष होली के स्थल को लेकर विवाद होता है वही कस्बा भगवंत नगर के वार्ड संख्या आठ में होली व संत रविदास मंदिर स्थल को लेकर हो रहे विवाद पर लंबी बातचीत के बाद उप जिलाधिकारी तथा क्षेत्राधिकार ने त्योहार के मौके पर शांति व्यवस्था बनाए रखने तथा पूर्वत स्थिति को बनाए रखने की अपील की तथा गड़बड़ी करने वाले लोगों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की चेतावनी दी तथा कहा कि रंगों के त्योहार होली पर कीचड़ व अन्य केमिकल से युक्त रंगों का प्रयोग न करें ऐसी बात कही गुलाब से त्योहार मनाए ऐसा सुझाव दिया वही महाशिवरात्रि के पर्व पर बक्सर व फतेहपुर से आने तथा लखनऊ बाराबंकी होकर लोधेश्वर महादेव मंदिर जाने वाले कॉवडियों के लिए कोई अशुबिधा न हो इसके लिए क्षेत्राधिकार माया राय ने पुलिस को सतर्कता बढ़ाने के निर्देश दिए। बैठक में सुंदरलाल बाजपेई श्याम मनोहर मिश्रा, पूर्व प्रधान कमलेश पांडे नगर पंचायत के अध्यक्ष आशीष कुमार उर्फ रिंकू शुक्ला योगेश कुमार शुक्ला आशु बाजपेई सुरेंद्र वाजपेई नीरज बाजपेई अर्पित द्वेदी उमा महेश सहित थाना प्रभारी शिव प्रकाश पांडे, रामबचन भारती क्राइम इंस्पेक्टर, चौकी प्रभारी पाटन अरुण कुमार उपाध्याय, भगवंत नगर विमल कांत गोयल , कृष्णेनंद व वीरेंद्र कुमार आदि मौजूद रहे।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button