कंचौसी उसके आसपास स्वतंत्रता आंदोलन से जुडे नायको की प्रतिमा लगाने की आवश्कता
सभी को मिलकर इस पर ध्यान देने की जरूरत

*कंचौसी उसके आसपास स्वतंत्रता आंदोलन से जुडे नायको की प्रतिमा लगाने की आवश्कता
*सभी को मिलकर इस पर ध्यान देने की जरूरत*
*ग्लोबल टाईम्स 7 डिजिटल न्यूज नेटवर्क टीम कंचौसी कानपुर देहात/औरैया उप्र. विशेष संवाददाता सुरेश यादव।*
आजादी के इतने लम्बे अन्तराल के बाद आज तक इटावा औरैया कानपुर देहात से जुडी यह स्वाधीनता संग्राम की भूमि वीरों की धरती उनको याद करने के लिए कोई मुकम्मल जगह भी नही बना पाई है। यह दुखद है
इसमे सबसे पहले ब्लाक सहार के गांव नौगवा का नाम आता है जहा स्वर्गीय अंम्बकाचरन दुबे दिवंगत काका जी व गोरेलाल यादव के साथ-साथ दिवरी लहरापुर कंचौसी निवासी छोटे लाल जी गुप्ता नेता जी पुरवा प्रसाद कंचौसी बान बाजार निवासी रामाधीन यादव मधवापुर निवासी अहिबरन सिंह ठाकुर साहब एवम अमौआहार निवासी तेज सिह नम्बरदार पंडित प्रयाग नारायन त्रिवेदी जो सभी दिवंगत हो चुके है । लेकिन उनकी यादगार परिवारो तक सीमित है, आज के युवा और अगली पीढी इनके देश के प्रति बलदान को याद रख्खे इसके लिये हम आप शासन सत्ता पर सभी जिम्मेदार नागरिक इनकी पहचान के लिए कंचौसी के आसपास एक आजादी के वीरों का पार्क व प्रतिमा स्थल बनाने का संकल्प ले तभी सही मायने मे आजादी का पर्व उत्साह उमंग से भरा होगा और कंचौसी मे तिरंगा का जस्न मनेगा।