गौशाला में मरी गाय व उसका बच्चा कूड़ा उठाने वाली ट्रैक्टर ट्राली में मिला

ट्रैक्टर में ले जा रहे थे कूड़े के ढेर मे डालने, गौवंशो का हिन्दू युवा मोर्चा संघ ने रोककर बनाया वीडियो, किया वायरल
जीटी-70025, ओम कैलाश राजपूत संवाददाता फफूँद।
31 जुलाई 2023
#फफूँद,औरैया।
कस्बा फफूँद में गौशाला में एक गाय व उसके बछड़े की मौत हो गई। कूड़ा उठाने वाले ट्रैक्टर ट्राली पर लाद कर ले जारहे थे, तभी किसी ने हिन्दू युवा मोर्चा संघ के प्रदेश अध्यक्ष बाल कृष्ण मिश्रा को सूचना दी। गौशाला पहुंच प्रदेश अध्यक्ष ने वीडियो बनाकर शोशल मीडिया पर वायरल कर दिया तथा उच्च अधिकारियों को अवगत कराया है।
नगर के ककोर मार्ग पर बनी गौशाला में गौवंशो के मरने का सिलसिला थम नही रहा है। गौवंश है, जिनकी देख रेख के लिए चार बाल्मीकि तैनात किये गये है। बीती रात्रि एक गाय व उसके बछड़े की मृत्यु हो गई। सोमवार की सुबह गाय व बछड़ा को कूड़ा गाड़ी ट्रैक्टर ट्राली में बेरहमी से लाद कर ले जारहे थे, तभी हिन्दू युवा मोर्चा संघ के प्रदेश अध्यक्ष बाल कृष्ण मिश्रा भी गौशाला पहुंच गये, जहां पर उन्होंने ट्रैक्टर ट्राली पर मृत पड़ी गायों को देखा तो वीडियो बनाकर शोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, तथा उच्च अधिकारियों को इस की जानकारी दी। गौशाला में एक गाय और बीमार है। जिसका इलाज चल रहा है। शोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होते ही अधिकारियो में खल बली मच गई गौशाला पहुच डॉक्टर वृज भूषण यादव ने पोस्टमार्टम करवाकर दोनों को गड़वा दिया।वही हिन्दू युवा मोर्चा संघ के प्रदेश अध्यक्ष बाल कृष्ण मिश्रा ने बताया कि यह लड़ाई तब तक जारी रहेगी जब तक हमारी गौ माता को इस तरह मारा जाएगा। प्रशासन को गौशाला में आकर देखना चाहिए। बोले जिम्मेदार- इस सम्बंध में पशु चिकित्सा अधिकारी भाग्यनगर वृजभूषण यादव ने बताया की गाय व उसका बछड़ा बीमार थे, जिनका इलाज चल रहा था, इसके बावजूद वह मर गये हैं। गोवंश को दफन कराया जा रहा है।