लाभार्थी अपने वेंडर का चयन पोर्टल के माध्यम से करें-सीडीओ
ग्लोबल टाइम्स-7, डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क, समाचार संपादक डॉ धर्मेंद्र गुप्ता औरैया, उत्तर प्रदेश।
औरैया 11 नवंबर 2022-मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह ने सर्वसाधारण को अवगत कराया है कि उपभोक्ता द्वारा अपने घरेलू विद्युत कनेक्शन की क्षमता के आधार पर ऑनग्रिड सोलर रूफटॉप सिस्टम लगवाने के लिए एमएनआरई ,भारत सरकार द्वारा संचालित नेशनल पोर्टल पर अनिवार्य रूप से अपना आवेदन/पंजीकरण कर केंद्रीय एवं राज्यानुदान दोनों का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
पोर्टल पर वेंडर की सूची उपलब्ध है, जिससे लाभार्थी अपने वेंडर का चयन पोर्टल के माध्यम से कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि संयंत्र की स्थापना के उपरांत राज्यानुदान यूपीनेडा द्वारा एवं केंद्रानुदान संबंधित डिस्काम (विद्युत विभाग )के द्वारा संयंत्र की क्षमता के आधार पर लाभार्थी के खाते में डी बी टी के माध्यम से प्राप्त होगा ।जिसमें 1 कि० वा० से 3 कि० वा० तक रुपए 14,588/ 3 कि०वा० से 10 किलो वाट तक 7294/ प्रति किलो वाट तक अनुदान अनुमन्य है ।इसके अतिरिक्त राज्यानुदान रुपए 15000/ प्रति कि० वा० अधिकतम रुपए 30,000 दिए जाने का प्रावधान है। विस्तृत जानकारी हेतु कार्यालय- परियोजना अधिकारी, यूपीनेडा , विकास भवन, इटावा /औरैया से संपर्क किया जा सकता है अथवा मोबाइल नंबर 94 15 609055 /700 72 650 43 पर भी वार्ता कर जानकारी प्राप्त की जा सकती है।