विश्व के महानाटयक जाणता राजा देखने के लिए किया गया आमंत्रित

जाणता राजा नाटक छत्रपति शिवाजी के जीवन पर आधारित
चन्द़शेखर कृषि विश्वविद्यालय में किया जायेगा मंचन
ग्लोबल टाइम्स-7
007
न्यूज नेटवर्क
अनूप गौङ
जिला संवाददाता
कानपुर देहात
#पुखरायां
कस्बे के रामकली धर्मशाला में उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल द्वारा आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के कानपुर प्रान्त के प्रान्त प्रचारक श्री राम के द्वारा नगर के व्यपारियो के साथ बैठक की जिसमे उन्होंने विश्व के महानाट्य जाणता राजा को देखने के लिए लोगो को प्रेरित किया अपने उद्बोधन में उन्होंने ने बताया कि जाणता राजा नाटक श्री छत्रपति शिवाजी महाराज के जीवन पर आधारित है जिसका मंचन 1 से 7 अक्टूबर तक कानपुर के चंद्रशेखर कृषि विश्वविद्यालय में किया जाएगा उन्होंने कहा कि सभी लोग अपने परिवार के साथ आये और इस महान नाटक को देखे और अपने बच्चों को जरूर दिखलाए जिससे कि उनमें देश के प्रति समर्पण की भावना जागृत हो उन्होंने बताया इस नाटक के मंचन का उद्देश्य भारत की शौर्य गाथा को लोगो तक पहुँचाना है ही एवं प्रवेश शुल्क के द्वारा अर्जित हुई धनराशि को कानपुर के रावतपुर में बन रहे 400 बेड के हॉस्पिटल श्री रामलला आरोग्य धाम में लगाना है जो कि समाज के द्वारा ही समाज के गरीबो के लिए ही बनाया जा रहा है कार्यक्रम में भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष राहुल देव अग्निहोत्री ने भी संबोधित किया संबोधन के क्रम में व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष अनुभव अग्रवाल ने सभी व्यपारियो से महानाट्य देखने जाने की अपील की और बताया कि कार्यक्रम में प्रवेश शुल्क रखा गया है जिसकी टिकट पुखरायां व्यापार मंडल के पास उपलब्ध है जिनको भी लेनी हो वो संपर्क कर ले कार्यक्रम में व्यापार मंडल के पदाधिकारियो द्वारा प्रान्त प्रचारक को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया कार्यक्रम में भाजपा के प्रमोद त्रिपाठी, स्वतंत्र पासवान, देवेश तिवारी, अम्बरीष अग्निहोत्री मुकुल पांडेय, आशीष मिश्रा, सचिन सचान संघ से सर्वेश , शिवा , श्याम बाबा, व्यपारियो में नगर अध्यक्ष, अमित मिश्रा, ध्रुव ओमर, मुकेश पांडेय , ऋषि गोयल, सत्य सोहाने, दीपक अग्रवाल, संदीप गौड़,दीपक पांडेय, मुन्ना कटियार, शैलेन्द्र द्विवेदी, कन्हैया गुप्ता आदि अनेक व्यापारी व पदाधिकारी उपस्थित रहे