उत्तर प्रदेशलखनऊ

साइकिल सवार को ट्रक ने रौंदा ठौर मौत

लोगों ने ट्रक चालक को पकड़कर मारपीट कर पुलिस को सौंपा

जीटी-70017, राम प्रकाश शर्मा ब्यूरोचीफ औरैया।
03 अगस्त 2023

#औरैया।

स्थानीय औरैया फफूँद फोरलेन जिला न्यायालय के समीप गुरुवार की दोपहर ट्रक ने साइकिल सवार को रौंद दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया, ट्रक का पहिया उसके सिर पर चढ़ गया, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। पास पड़ोस के लोगों ने ट्रक चालक को पकड़ लिया और उसे मारपीट कर पुलिस को सौंप दिया। पुलिस शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल ले आई। जहां पर चिकित्सकों ने देखते ही मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। दुर्घटना होने पर रोड पर जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई। इसके साथ ही मृतक के परिजनों को दूरभाष के माध्यम से जानकारी दी। परिजनों में कोहराम मचा हुआ था।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम करियापुर निवासी शिवनाथ पाल 42 वर्ष पुत्र मेवालाल जो कि पहले फफूँद तिराहा पर सब्जी की दुकान किए था, बाद में उसने मिठाई की दुकान कर ली। गुरुवार की दोपहर वह साइकिल से बाजार करके वापस लौट रहा था। उसी समय औरैया फफूँद फोरलेन जिला न्यायालय के समीप फफूँद की ओर से आ रहे ट्रक ने रौंद दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया, साथ ही ट्रक का पहिया उसके सिर पर चढ़ गया जिससे उसकी घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। ट्रक चालक को पास पड़ोस के लोगों ने पकड़ लिया और उसके साथ मारपीट की। दुर्घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस को लोगों ने ट्रक चालक को सौंप दिया। दुर्घटना के बाद रोड पर जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर जाम खुलवाया जिस पर यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से चालू हो सकी। पुलिस ने मृतक का शव कब्जे में ले लिया और 50शैय्या युक्त जिला संयुक्त चिकित्सालय ले आई। जहां पर चिकित्सकों ने उसे देखते ही मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दूरभाष के माध्यम से दी है। इसके साथ ही मृतक का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए शव विच्छेदन गृह चिचौली भेज दिया। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ था। बताया जाता है कि मृतक दो भाइयों में छोटा था। इसके साथ ही उसकी शादी भी नहीं हुई थी।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button