सफाई कर्मचारियो के वेतन वृद्धि से सफाई कर्मियो मे हर्ष !
ग्लोबलटाइम्स -7डिजिटलन्यूज नेटवर्क लल्लन बागी बलिया GT-70034
बलिया ॥ रसडा न पा अध्यक्ष विनय शंकर जयसवाल ने शनिवार को नगर पालिका परिषद रसडा के सफाई कर्मियो की प्रथम एक बैठक कर उनके वेतनमान की बढोतरी की घोषणा की। वही नगर के कुछ वार्ड सभासद तथा नगर के लोगो का समस्या सुना और जल्द जल्द निस्तारण किया जायेगा का अश्वासन दिया।इस दौरान कहा कि सबसे पहला हमारा कर्तव्य है कि जिनके वजह से हमारा नगर साफ सफाई रहता है उनके जो अधिकार है उसे सहर्ष पूर्ण करने के लिए शासन के बीच रखा शासन ने बात सुना और लागू करने का शासनादेश देश भी जारी कर दिया जिससे कर्मचारियो की वेतन वृद्धि शासन के मंशा के अनुरूप शासनादेश के अनुसार नियमित व पूर्णकालिक के वेतन मे 4% व 9% की वृद्धि की गयी है जिसे उन्हे मई माह मे बढाकर देने की घोषणा न पा अध्यक्ष विनय शंकर जयसवाल ने की तथा साथ ही उनके पिछले पांच माह के रूके एरियर का भी भुगतान किये जाने की रास्ता साफ हो गया। जिसे सफाई कर्मियो के चेहरे पर हर्ष मुस्कान देखा गया इस दौरान कुछ वार्ड मोहल्लो मे जनता से रूबरू होते हुए उनकी समस्या सुना और तत्काल निस्तारण किये जाने की बात कही अपनी बात भी लोगो के समक्ष रखते हुए कहा कि जो हमे नगर वासियो ने जिम्मेदारी दी है उसके लिए हम अपने जीवन मे सेवा भाव से सेवा करते हुए भलीभांति निर्वहन करने का प्रयासरत रहुंगा।
इस मौके पर सफाई कर्मी महिला पुरूष तथा नपा कर्मचारी भी उपस्थिति रहे।