उत्तर प्रदेशलखनऊ

जिला अस्पताल में रिश्वतखोरी, स्वास्थ्य सेवाओं को पलीता लगाने में जुटे अधिकारी..

ग्लोबल टाइम्स 7 न्यूज़ नेटवर्क जिला इटावा ब्यूरो चीफ बृजेश पोरवाल

इटावा के डॉक्टर भीमराव सयुंक्त चिकित्सालय (जिला अस्पताल) में शहर कोतवाली इलाके के काली कब्र के रहने वाले मोहम्मद इकबाल को कुछ युवकों ने ब्लेड मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया था, जिसके बाद परिजन इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे थे, जहां पर अस्पताल के कर्मचारी द्वारा अच्छी मेडिकल रिपोर्ट बनवाने के नाम दो हजार रुपये की डिमांड की गई, लेकिन दो हजार रुपये ना होने पर पीड़ित से 15 सौ रुपये ले लिए गए, यहां तक कि इमरजेंसी में मरीज के टांका लगाने के लिए भी तीमारदार से बाहर मेडिकल स्टोर से धागा भी मंगाया गया , मामला बढ़ता देख आनन फानन में मामले की जानकारी सीएमओ को मिली तो सीएमओ ने जांच के लिए सीएमएस को मौके पर भेजा ।

सीएमएस और डॉक्टर एम.एम.आर्या मौके पर पहुंचे, इस मामले में पीड़ित से लिखित शिकायत लेकर पूरे मामले में जांच के बाद कार्यवाही की बात करते नजर आए ।

जिला अस्पताल में यह कोई पहला मामला नही है इससे पहले हाल के कुछ दिन पहले तीमारदार से बाहर से दवाइया मंगाने के मामले में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने संज्ञान में लिया था और बाहर से दवाइया मंगाने वाले के खिलाफ कठोर कार्यवाही के निर्देश भी दिए लेकिन उसके बावजूद भी जिला अस्पताल के कर्मचारियों का रवैया में कोई बदलाव नही देखा जा रहा है ।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button