किशोरी मालगाड़ी की चपेट में आई,दु:खद मौत

औरैया
किशोरी अपने खेत से मवेशियों के लिए चारा लेने गई थी वापस आते समय ट्रेन की चपेट में आई, पिता राजमिस्त्री का काम करके करते जीवन यापन।
*जीटी 7 डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क टीम औरैया कानपुर मंडलब्यूरो रिपोर्ट रामप्रकाश शर्मा। 25 फरवरी 2025*
*#अछल्दा,औरैया।* दिल्ली-हावड़ा रेल मार्ग पर जानवर के लिए चारा लेने गई किशोरी मालगाड़ी की चपेट में आने से मौत हो गई, मालगाड़ी के लोकोपायलट ने ट्रेन से कटने की सूचना स्टेशन मास्टर दी। स्टेशन मास्टर ने मेमो देकर ट्रैक से शव हटाने के गैंगमेन को भेजा गया। गैंगमैन ने ट्रेक क्लीयर होने के बाद अन्य ट्रेनों को रवाना किया। मौके पर थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
दिल्ली-हावड़ा रेल मार्ग पर मंगलवार की दोपहर 1:35 बजे डाउन लाइन पर इटावा से कानपुर जा रही मालगाड़ी खंबा नंबर 1113/8 से 10 के बीच वीरपुर गांव के सामने प्रेम चन्द्र कठेरिया की 17 वर्षीय पुत्री संध्या दोपहर 12 बजे घर में बंधी भैस के लिए अपने खेत से चारा लेने गई, किशोरी मालगाड़ी की चपेट में आ गई, चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई। मृतिका बझेरा स्थित योगिराज श्रीकृष्ण महाविद्यालय की बीए फाइनल की छात्रा थी। मृतिका की माँ अनिता की 6 महीने पूर्व बीमारी के चलते देहांत हो गया था। वही मृतिका की छोटी बहन स्वेता 14 वर्ष, छोटा भाई नैतिक 10 साल का घटना के वक्त दोनो स्कूल गए हुए थे। गैंगमेन बलवीर मौके पर पहुंच कर ट्रैक से शव को हटाते हुए ट्रैक क्लीयर किया उसके बाद थाना पुलिस एसआई रामस्वरूप व एसआई राजेन्द्र सिंह चीता अभिनेद्र कुमार और अमित के साथ शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। मृतिका के पिता अछल्दा में राजमिस्त्री का काम कर रहे थे, घटना की जानकारी होते ही पिता का रो-रो कर बुरा हाल है।