रोटरी क्लब ऑफ अलीगढ़ राॅयल द्वारा धूमधाम से मनाया गया ,तीज संग प्रेम रंग कार्यक्रम

ग्लोबल टाइम्स 7 न्यूज नेटवर्क उत्तर प्रदेश
राकेश बघेल अलीगढ़
अलीगढ़.शनिवर को रोटरी क्लब ऑफ अलीगढ़ रॉयल के द्वारा तीज संग प्रेम रंग का रंगारंग कार्यक्रम होटल लेमन ट्री मैरिस रोड़ पर आयोजित किया गया। इस अवसर पर मीडिया प्रभारी अभिषेक भार्गव ने बताया कि इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रंजू विकास जैन रही , कार्यक्रम का शुभारंभ गणेश वंदना से किया गया साथ ही श्री कृष्ण भगवान की पूरी लीला नृत्य के माध्यम से प्रस्तुत की गई जो कि कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रही। साथ ही विभिन्न प्रकार के कार्येक्रम जिसमे बच्चों के लिये गेम्स, कपल का भी आयोजन हुआ …… मिस तीज चुनी गई। कार्यक्रम का संचालन नीरज अग्रवाल ने व कार्यक्रम का सफल संयोजक ज्योति अग्रवाल व सह संयोजक नेहा अग्रवाल ने किया , कार्यक्रम में महिलाओं ने हरियाली तीज के उपलक्ष में मल्हार गाकर व नित्य कर कार्यक्रम का आनंद लिया।
कार्यक्रम में अध्यक्ष अमित अग्रवाल, सचिव पुलकित अग्रवाल, तुषार अग्रवाल, मोहित अग्रवाल, शलभ अग्रवाल, आशीष सिंघल, गणेश विशाल ,शुभम ,शरद बंसल,अंकुर, शिवेंद्र,पारूल भार्गव ,सुरभि , नेहा, रितिका, कनिका , श्वेता महेश्वरी, ऋतु, दामिनी, मुक्ता, मुक्ता सिंगल उपस्थित रहे।