उत्तर प्रदेश

न्यायालय के आदेश पर दर्ज हुई अपहरण की रिपोर्ट !

अपहरण बच्चे के स्वजनों से मांगी 10 लाख की फिरौती

ग्लोबल टाइम 7
न्यूज़ नेटवर्क
उन्नाव
फुन्नी त्रिपाठी

उन्नाव तहसील बीघापुर थाना बारा सगवर क्षेत्र के नाबालिक बच्चे का अपहरण व फिरौती न देने पर जान से मार देने की धमकी देने के एक मामलें में न्यायालय के आदेश पर चार के विरुद्ध पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया। बारासगवर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम बक्सर निवासी जितेन्द्र सिंह पुत्र दशरथ सिंह का नाबालिक पुत्र ऋतिक पटेल जिसकी उम्र हाई स्कूल अंक पत्र के अनुसार 25 मई 2006 हैं । जितेंद्र सिंह का स्थाई निवास ग्राम पहाड़पुर थाना बीघापुर हैं उनका आरोप था कि ग्राम पहाड़पुर के पड़ोसी गांव महाई निवासिनी पूनम पिता रामशंकर, रमाकांती पत्नी रामशंकर व रामशंकर की बड़ी पुत्री पुष्पा व दामाद विजय ने बहला फुसलाकर नाबालिक ऋतिक पटेल का अपहरण कर लिया। अपहरणकर्ताओं ने बच्चे को वापस करने पर 10 लाख की फिरौती मांगी। ना देने पर बच्चे को जान से मार देने की धमकी दी । पीड़ित ने थाने में तहरीर दी लेकिन पुलिस ने किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं की। पीड़ित ने न्यायालय से न्याय के लिए फरियाद लगाई। न्यायालय के आदेश पर चार लोगों के खिलाफ अपहरण सहित जान से मार देने का मुकदमा पंजीकृत हुआ।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button