उत्तर प्रदेश

उद्योग व्यापार मंडल ने मुख्यालय पर डिप्टी कमिश्नर को सौपा ज्ञापन

जीएसटी कार्यालय द्वारा नोटिस दिए जाने से व्यापारियों का हो रहा मानसिक उत्पीड़न-राजेश बाजपेई

जीटी-70017, राम प्रकाश शर्मा ब्यूरो रिपोर्ट औरैया।
18 जनवरी 2024

#औरैया।

उद्योग व्यापार मंडल (मिश्रा गुट) के पदाधिकारियों ने उद्योग व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में गुरुवार को ककोर मुख्यालय पहुंचकर जीएसटी कार्यालय में डिप्टी कमिश्नर को समस्याओं के निदान के लिए एक ज्ञापन सौपा है। व्यापारियों को जीएसटी विभाग द्वारा जो नोटिस दिए गये हैं, उससे व्यापारियों का मानसिक उत्पीड़न हो रहा है। व्यापारियों का मानसिक उत्पीड़न रोककर उन्हें समझाया जाए, जिससे व्यापारियों का शोषण रोका जा सके। ज्ञापन में बिंदु वार व्यापारियों की समस्याओं को रखा गया है। डिप्टी कमिश्नर ने व्यापारियों को समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया है। साथ ही उन्होंने दलालों से सावधान रहने की नसीहत दी है।
गुरुवार को उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल (मिश्रा गुट) के व्यापारियों व पदाधिकारियों ने जिला अध्यक्ष राजेश उर्फ बबलू वाजपेई के नेतृत्व में एक ज्ञापन ककोर जिला मुख्यालय स्थित जीएसटी कार्यालय पर डिप्टी कमिश्नर प्रदीप को सौपा है। ज्ञापन में बिंदु बार व्यापारियों को जीएसटी कार्यालय द्वारा विभिन्न समस्याओं को लेकर दिए जा रहे नोटिस के संदर्भ में व्यापारियों ने अपनी समस्याओं को संबंधित अधिकारी के समक्ष रखा और उनसे अपील करते हुए कहा कि व्यापारियों को नोटिस से होने वाले मानसिक उत्पीड़न को रोककर व्यापारियों को संबंधित कमियों के बारे में अधिकारी समझाएं, जिससे व्यापारियों का शोषण रोका जा सके। इस संदर्भ में जीएसटी डिप्टी कमिश्नर प्रदीप ने व्यापारियों को आश्वासन दिया कि अपनी समस्त समस्याओं को लेकर व्यापारी व्यक्तिगत तौर पर उनसे संपर्क कर समाधान प्राप्त कर सकता है, और दलालों से सावधान रहे, जिससे कि व्यापारियों का अनावश्यक शोषण न हो सके इस मौके पर जिला अध्यक्ष राजेश बाजपेई बबलू, जिला महामंत्री स्वतंत्र अग्रवाल, व्यापार मंडल संरक्षक रविशंकर शुक्ला, नगर अध्यक्ष अमर बिश्नोई, युवा जिला अध्यक्ष दीपक अग्रवाल, युवा जिला महामंत्री रितेश गुप्ता, जिला उपाध्यक्ष सतीश वर्मा, मोबाइल एसोसिएशन अध्यक्ष भानु राजपूत सहित तमाम व्यापारी शामिल रहे।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button